तो क्या अजय देवगन की वजह से अब तक कुवारी है तब्बू ?

Tabu and Ajay Devgn

90 के दशक की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री तब्बू आज भी बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा के दम पर फिल्मे कर रही है ‘माचिस’, ‘कालापानी’, ‘चांदनी बार’,’दृश्यम’, ‘अंधाधुन’, जैसे फिल्मो में दमदार अभिनय करने वाले तब्बू, इस वक़्त अपनी आने वाली 2 फिल्मे ‘दे दे प्यार दे’ और ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी है

तब्बू और अजय करीब 25 सालो से एक दूसरे को जानते है। अजय, तब्बू के कजिन समीर आर्या के पड़ोसी रहे हैं और तब्बू के बेस्ट फ्रेंड माने जाते हैं। साल 1994 में तब्बू ने अजय देवगन के साथ पहली बार सुपरहिट फिल्म ‘विजयपथ’ में काम किया था और लोगो ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया। इसके बाद दोनो ने ‘तक्षक’, ‘हक़ीक़त’, ‘दृश्यम’, ‘गोलमाल अगेन’ जैसे फिल्मो में साथ में काम किया है अब दोनों एक बार फिर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में साथ में नजर आने वाले है ।

जहा भारत में तब्बू सलमान खान की बहन का रोल कर रही है वही फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में तब्बू अजय देवगन की एक्स वाइफ का किरदार निभा रही है ।फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब तब्बू से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अब तक अपनी शादी न होने का कारन अजय देवगन को बताया।

Also Read : तो इस वजह से सलमान खान की फिल्म भारत के ट्रेलर में नहीं दिखी तब्बू

तब्बू ने कहा कि वह आजतक सिर्फ अजय देवगन की वजह से ही सिंगल हैं। तब्बू के अनुसार उनके कजिन समीर और अजय देवगन उनके ग्रोइंग इयर्स में उनके साथ थे ये दोनों उनका बहुत ध्यान रखते थे। तब्बू ने यह भी बताया कि समीर और अजय दोनों ही मेरे ऊपर नजर बनाए रखते थे और अगर कोई लडक़ा मुझसे मिलने आता तो ये दोनों उसे धमकियां देते थे।अगर कोई लडक़ा मेरे आस-पास भी दिखता था तो दोनों मिलकर उसकी पिटाई कर देते थे। मैं उनसे कहती भी थी कि वह मेरे लिए शादी के लायक एक लडक़ा ढूंढ दे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया

दोनों बहुत बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूं तो वो सिर्फ उसकी वजह अजय ही है।

ajay-and-tabu

वही जब अजय से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘तब्बू को मेरे जैसा लड़का चाहिए था, लेकिन आजतक उन्हें मेरे जैसा कोई मिला ही नहीं, इसलिए वो अभी भी कुंवारी हैं ।’

तब्बू 47 की उम्र में भी कुवारी है इसका मतलब यह नहीं की उनकी लाइफ में कोई प्यार नहीं आया, तब्बू का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा पर उनका कोई भी लव अफेयर अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाया।

हैदराबाद में पली-बढ़ी तब्बू का मुंबई आने के बाद पहला सीरियस लव अफेयर अभिनेता संजय कपूर के साथ था। दोनों ने फिल्म ‘प्रेम’ में एक साथ काम किया उस दौरान दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उस वक़्त दोनों के बिच क्या सिचुएशन हुई ये तो किसी को पता नहीं पर अब दोनों एक्टर्स की लम्बे अरसे से बोलचाल बंद है

तब्बू का अफेयर निर्देशक / निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ भी रहा हे वो भी तब जब उनकी पत्नी एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत हुए थी दोनों ने अपना रिश्ता काफी छुपा के रखने की कोशिश की पर ऐसा हो नहीं पाया

तब्बू का नाम साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के साथ भी जुड़ चूका है पहले से ही शादीशुदा नागार्जुन के साथ उनका अफेयर तब्बू के लिए काफी पेनफुल था नागार्जुन अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहते हुए भी तब्बू के साथ 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे जब तब्बू को यह अहसास हुआ की नागार्जुन उनकी पत्नी को कभी नहीं छोड़ने वाले तो उन्होंने नागार्जुन से ब्रेकअप कर लिया

तब्बू भी दूसरी लड़कियों की तरह शादी कर के घर बसना चाहती है पर उनके अनुसार अभी भी कोई सही लड़का उन्हें नहीं मिला है वह सिर्फ समाज के दबाव में आ कर शादी नहीं करना चाहती है उनके लिए शादी के मायने कुछ अलग है

अजय, तब्बू और रकुल प्रीत की फिल्म दे दे प्यार दे 17 मई को सिनेमाघरों में है जाइये और मूवी एन्जॉय कीजिये और भी ताज़ा तरीन वीडियोस के लिए सब्सक्राइब करे गजब खबरे

Related posts

Leave a Comment