बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म ‘उरी’ के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी रचा ली है. यामी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है. फैन्स को इस खबर से झटका तो लगा ही है लेकिन सभी खुश भी है.
यामी ने आदित्य धर संग सात फेरे लिए. जिसके बाद अपनी शादी की तस्वीर यामी ने फैन्स के साथ शेयर की तस्वीर शेयर करते ही ये वायरल होने लगी. फैन्स और फ्रेंड्स यामी आदित्य को इस नयी शुरुआत के लिए ढेरों बधाइयाँ दे रहे है. रिपॉर्ट के अनुसार यामी और आदित्य ने यामी+ के हिमाचल वाले फार्म हाउस में साथ फेरे लिए है. जिसके लिए वो शादी से 2 4 दिन पहले वहां पहुंच गए थे. यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया पर शादी की एक रोमांटिक फोटो को शेयर की है. फोटो में यामी गौतम लाल जोड़े में बैठीं आदित्य को देख कर मुस्कुरा रही है वही आदित्या ने सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी हुई है और यामी को देख मुस्कुराते दिखे.
वही तस्वीर शेयर करते हुए यामी ने लिखा, ‘तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है. – रूमी. हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ हमने एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी कर ली है. प्राइवेट इंसान होने की वजह से हम दोनों ने इस खुशी भरे मौके को अपने परिवार के साथ बांटा है. हम अपने प्यार और दोस्ती के इस सफर में आपकी दुआएं और और आशीर्वाद चाहेंगे. प्यार, यामी और आदित्य.’ यही तस्वीर आदित्य भी अपने सोशल मीडिया पर सेम कैप्शन के साथ शेयर की है.
वही यामी ने कुछ समय पहले अपनी मेहँदी सेरेमनी की भी तस्वीर शेयर की है जिसमे यामी येलो कलर का सूट पहने मेहँदी लगाए दिखी. इसके साथ ही शादी की कुछ रस्मे निभाते हुए भी यामी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
बता दें कि यामी और आदित्य ने गुरुवार को घोषणा की कि उन्होंने एक निजी समारोह में एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया है। यामी और आदित्य ने 2019 में आई सफल फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में साथ काम किया था।
यामी गौतम जल्द ही फिल्म ‘दसवी’ में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। वही फिल्म डायरेक्टर आदित्य ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ पर काम कर रहे हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…