‘ये है मोहब्बतें’ का स्पिन-ऑफ ‘ये हैं चाहतें’ की ऐसी होगी कहानी

yeh hai chahatein details

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ ऑफ एयर होने जा रहा है। पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ दिसंबर 2013 में शुरू हुआ था और अब 6 सालो तक दर्शको का दिल जितने के बाद एक सुखद मोड़ पर बंद हो रहा है। दिव्यांका और करण की ऑनस्क्रीन लव स्टोरी को लोगो ने खूब प्यार दिया और अब शो के बंद हो जाने से उनके फैंस थोड़े उदास है।

Yeh-hai-chahatein-cast

लेकिन दुःखी होने की बात नहीं है क्योकि एकता कपूर ‘ये है मोहब्बतें’ का स्पिन-ऑफ शो ‘ये हैं चाहतें’ ले कर आ रही है। इस शो का प्रोमो भी सामने आ चूका है। दिव्यांका ने खुद इस नए शो के कुछ किरदारो से परिचय करवाया है।

इस नए शो का प्लाट ये है मोहब्बतें’ की तरह ही है ये शो डॉक्टर इशिता की भांजी के बारे में होगा जो एक सिंगल मदर है। जिस तरह ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता माँ नहीं बन सकती थी उसकी शादी एक बच्ची के पिता रमण भल्ला से होती है उसी तरह ‘ये है चाहतें ‘ की कहानी एक सिंगल मदर की जर्नी को दिखाएगा।

‘ये हैं चाहतें’ भी एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित होगा जिस तरह एक आदमी जिसका बच्चा हो उसकी शादी दुबारा आसानी से हो जाती है क्या उसी तरह क औरत के सिंगल मदर होने से उसकी दोबारा शादी हो पाएगी? इस शो में सरगुन कौर लुथरा ने फीमेल लीड का रोल निभाया है. वहीं अबरार काजी मेल लीड के किरदार में हैं।

Yeh-hai-chahatein-cast

सिंगल मदर के किरदार को निभाने के बारे में बात करते हुए शो की लीड एक्ट्रेस सरगुन ने कहा “मेने अपने आगामी शो के लिए अकेली मां बनने की प्रेरणा हिंदी सिनेमा की अनुभवी अदाकार नीना गुप्ता से ली है। ‘नीना गुप्ता मेरी पसंदीदा अभिनेत्रिओं में से हमेशा सबसे ऊपर रही हैं। शायद ही उनकी कोई ऐसी फिल्म होगी जो मैं देखने नहीं गई हूं। जब मुझे इस शो में अपने किरदार के बारे में पता चला कि मैं एक सिंगल मदर का किरदार निभा रही हूं, तो इस किरदार की प्रेरणा लेने के लिए मुझे उन्हीं का नाम सबसे पहले सुझा।’

आगे वह कहती हैं, ‘नीना जी का जीवन सभी के लिए एक प्रेरणा रहा है। उन्होंने जो समर्पण अपने काम और व्यक्तिगत जीवन में दिखाया है, वह एक सम्पूर्ण महिला का बड़ा उदाहरण है। जिसे हर एक व्यक्ति निभाना चाहेगा। उनके जीवन की कहानी से मुझे कुछ पलों को पर्दे पर उतारने और, किरदार और खुद के बीच सामंजस्य बैठाने में बहुत मदद मिली है। एक अभिनेत्री के रूप में तैयार होने के लिए मुझे उनसे बहुत मदद मिली है।’

सरगुन ‘ये है चाहतें’ में प्रिशा के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस शो में वह एक स्वतंत्र, मजबूत सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं। यह शो एक बेहद रोचक प्रेम कहानी के सफर पर आधारित है जिसमे दो लोग एक-दूसरे के लिए नहीं बल्कि किसी तीसरे के लिए नजदीक आते हैं। यह शो 19 दिसंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 10. 30 बजे प्रसारित होगा।

Related posts