Leftover Roti Nashta Recipe (बची हुई रोटी का नाश्ता)
सामग्री – 3 कच्चे केले ,1/2 कप उबले स्वीट कॉर्न,1 कटी हुई शिमला मिर्ची,नमक,लाल मिर्ची पाउडर, 1 टेबल स्पून धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर,भुना जीरा पाउडर,अमचूर पाउडर,हरा धनिया,गरम मसाला ,चाट मसाला ,सोठ पाउडर, 2-3 टेबल स्पून कॉर्न फ्लोर ,तलने के लिए तेल,
स्लरी बनाने के लिए3 टेबल स्पून गेहूं का आटा ,पानी
विधि — कच्चे केले को कुकर में 2 सिटी लेकर अच्छे से पका लेंगे । केले पकने के बाद छिलके निकालकर अच्छे से मेश कर लेंगे उबले हुए स्वीट कॉर्न को हल्का सा क्रश करेगे इसमें कटी हुई शिमला मिर्ची बाक़ी सभी मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करके टिक्की बना लेंगे।
स्लरी बनाने के लिए गेहूं के आटे में नमक डालकर थोड़ा पानी डालते हुए मीडियम थिकनेस का घोल बनाएँगे।
रोटी की लंबी लंबी पटिया काट लेंगे । रोटी की पट्टी में हल्का सा पानी छिटते हुए इसमें कॉर्न फ्लोर मिक्स करेगे।
केले की टिक्की को आटे की स्लारी में डीप करके रोटी की पट्टी से अछे से दबाते हुए कवर कर देंगे । तैयार टिक्की को गरम तेल में सुनहरा होने तक मीडियम आँच पर तल लेंगे । गर्मागर्म नाश्ता टोमेटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करे|
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…