Food recipes in Hindi

Thalipeeth Recipe | थालीपीठ रेसीपी

अक्सर लोग पारंपारिक व्यंजन बनाने के बजाय फास्ट फूड बनाना पसंद करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह बहुत ही काम समय में बन जाता है, परन्तु ऐसा नहीं होता है। हर पकवान में कुछ झटपट व्यंजन कुछ रोजमर्रा के व्यंजन और कुछ विस्कृत व्यंजन होते हैं। आज हम बनाएंगे थालीपीठ यह एक महाराष्ट्रीयन डिश हैं आइए देखते हैं हमें थालीपीठ बनाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है।

थालीपीठ बनाने की सामग्री | Thalipeeth ingredients

गेहूं का आटा (Floor) -2 कटोरी
ज्वार का आटा (Barley Floor) – 1 कटोरी
बेसन (Gram Floor)- 1 कटोरी
कच्ची केरी (Raw Mango)- 3 केरी
प्याज़ (Onion) – 2 (बारीक कटे हुए )
सीके हुए मूंगफली के दाने (Goundnuts) – 1/2 कटोरी (दर्दरे पिसे हुए )
नमक (Common Salt) – स्वादानुसार
हींग (Asafoetida) – 1/8 टेबल स्पून
हल्दी पाउडर (Turmeric Powder)- 1/8 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर (Chilli Powder) – स्वादानुसार
सोफ (Fennel)- एक टेबलस्पून
जीरा (Cumin) – 1/2 टी स्पून
हरी मिर्च (Green Chilli) – 2-3( बारीक कटी हुई)
गरम मसाला (Garam Masala) – 1 टेबल स्पून
धनिया पाउडर (Coriander Powder) -2 टेबल स्पून
तेल (Edible Oil) – सेकने के लिए
हरा धनिया (Fresh Coriander)

थालीपीठ बनाने की विधि | Recipe of Thalipeeth

थालीपीठ बनाने के लिए सबसे पहले हम सभी आटे को अलग-अलग सेकना है इसके लिए हम गैस पर एक पेन रखेंगे उस में डालेंगे 2 छोटी चम्मच तेल गर्म करेंगे तेल गरम होने के बाद उसमें हम डालेंगे गेहूं का आटा धीमी आंच पर हल्का गुलाबी होने तक सेकेंगे। आटा सिकने पर हल्की सी खुशबू आने लगती है गेहूं का आटा अलग निकाल लेते हैं इसके बाद हम फिर से उसी पेन मे 2 छोटी चम्मच तेल डालेंगे उसमें हम ज्वार के आटे को भी हल्का गुलाबी होने तक सेकेंगे। इसी तरह हम बेसन को भी थोड़ा सा तेल डालकर गुलाबी सेक लेंगे।

तीनों आटे को हमें तेल डालकर गुलाबी सेकना है तीनों आटे को हम मिक्स कर लेगे। अब हमने कच्ची केरी को कुकर में दो से तीन सिटी लेकर उबाल लिया है अब हम कच्ची केरी का पल्प निकाल लेंगे।

अब जो हमारे तीनों सीके हुए आटे हैं उसमें हम सभी मसाले मिला लेंगे और उसे हम केरी के पल्प से गुथेगे केरी यदि ज्यादा खट्टी हो तो थोड़ा सा कैरी का पल्प बाकी पानी का इस्तेमाल करते हुए इसका एकदम सॉफ्ट डो तैयार कर ले हल्की सी खटास होना चाहिए थालीपीठ में इतना ही केरी का इस्तेमाल करें।

थालीपीठ के आटे को हम ढककर 10 से 15 मिनट के लिए रख देंगे। केरी हमारे पास नहीं होने पर हम दही या छाछ की खटास का उपयोग कर सकते है. थालीपीठ बनाते समय यदि लगे कि आप का आटा कुछ कड़क हो गया है तो उसमें थोड़ा पानी डालकर उसे सॉफ्ट कर ले।

अब हम एक साफ सफेद कपड़ा लेकर उसे पानी से गीला कर लेंगे कपड़े को हम चकले के ऊपर रखेंगे थोड़ा सा थालीपीठ का आटा जितनी बड़ी हम चाहते हैं थालीपीठ लेकर उसे हम कपड़े पर हाथों की सहायता से फैलाते जाएंगे बीच-बीच में आप हाथों पर पानी का इस्तेमाल करते जाएं जितनी मोटी पतली आप चाहते हैं उस हिसाब से उसे फैला ले|

थालीपीठ सेकने के लिए हम गैस पर एक तवा गर्म करेंगे उसे तेल डालकर चिकना कर लेंगे फिर जो हमने थालीपीठ बनाई थी उसे कपड़े को पकड़कर हाथों पर उल्टा करेंगे और थालीपीठ को तवे पर डाल देंगे आस पास थोड़ा सा तेल डालेंगे निचला हिस्सा सेकने के बाद उसे हम चम्मच से पलट देंगे फिर से आसपास तेल डालेंगे इस तरीके से हम दोनों साइड से हल्का गुलाबी होने तक सेक लेंगे सभी आटे हमारे सीके हुए होते हैं ज्यादा टाइम नहीं लगता है थालीपीठ को सेकने मै इस तरीके से हमारी हेल्दी और टेस्टी थालीपीठ बनकर तैयार है।

Thalipeeth recipe video
Preeti Jain

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago