टूटी फ्रूटी केक का नाम लेते ही सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है | आज कल घर में टूटी फ्रूटी केक को क्रिस्टमस या जन्मदिन ही नहीं बल्कि आम बनाते रहते है | तो आइए देखें घर में आसानी से उपलब्ध सामग्री से हम केक कैसे बना सकते हैं।
टूटी फ्रूटी केक के लिए आवश्यक सामग्री
मैदा(Flour) – 1 कटोरी
मलाई(Malai) -1/2 कटोरी
दूध पाउडर(Milk Powder) – 1/2 कटोरी
पीसी शक्कर(Sugar Powder) – 1/2 कटोरी
दूध(Milk) – 1/2 कटोरी
बेकिंग पाउडर(Baking powder) – 1/2 छोटी चम्मच
मीठा सोडा(Edible Soda) – 1/4 चम्मच
टूटी फ्रूटी (Tutti Frutti)
टूटी फ्रूटी केक बनाने की विधि
केक बनाने के लिए सबसे पहले हम एक बर्तन में छलनी रखेंगे। उसमे मैदा, बेकिंग पाउडर और मीठा सोडा डालेंगे और सभी को अच्छे से छान लेंगे। इससे मैदे में गुठलीया नहीं रहती है। अब एक बर्तन में मलाई और पीसी शक्कर डालेंगे उसे अच्छे से फेंटेगे।
मलाई शक्कर अच्छे से फेटने के बाद उसमें धीरे-धीरे करके मैदा डालते जाएंगे साथ में दूध पाउडर भी डाल देंगे और बीच में थोड़ा थोड़ा करके दूध डालते जाएंगे सभी को अच्छे से मिक्स कर लेंगे।
Note: केक बैटर को हमेशा एक ही दिशा में फेंटे।
अब इसमें टूटी फ्रूटी डाल देंगे। केक पॉट मे घी लगाकर उसे चिकना कर लेंगे और उस पर हल्का सा मैदा बुरक देंगे जिससे केक आसानी से निकल जाता है। केक सेकने के लिए ओवन को तेज आंच पर प्री हिट कर लेंगे। केक बैटर को हम केक पॉट मैं डाल देंगे ऊपर से थोड़ी सी टूटी फूटी डाल देंगे। अब केक को ओवन में धीमी आंच पर सेकने के लिए रख देंगे।
35 मिनट बाद आप एक बार केक को चेक कर सकते हैं एक चाकू से बीच में लगा कर देखेंगे केक चाकू पर नहीं चिपक रहा है मतलब आप का केक तैयार है लगभग 35 से 40 मिनट में केक हमारा सिक जाता है। एकदम सॉफ्ट स्पंजी केक हमारा बनकर तैयार है।