पीली साड़ी वाली पोलिंग अधिकारी फिर चर्चा में, अब डांस वीडियो हुआ इंटरनेट वायरल

Reena Dwivedi viral pic

लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग अधिकारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही। इस पोलिंग अधिकारी का नाम रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi) है।रीना लोकसभा चुनाव के दौरान UP ke मोहनलाल गंज के नगराम में मतदान करवाने पहुंची थीं, जब उनकी पीली साड़ी पहने तस्वीरें वायरल हो गईं। रीना की पीली साड़ी, आंखों पर सनग्लासेज और हाथ में ईवीएम मशीन के लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।

reena dwivedi

लोकसभा चुनाव भले ही खत्म हो चुके हों लेकिन रीना द्विवेदी की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। यहां तक कि रीना भी रातो रात मिली इस प्रसिद्धि को काफी एन्जॉय कर रही है वह भी लाइमलाइट में रहने के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

इस बार PWD ऑफिसर रीना द्विवेदी ने एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया जिसमें वह पीले रंग की ड्रेस में ‘सजना है मुझे सजना के लिए’ गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। रीना के इस डांस ने इंटरनेट पर आग लगा दी है फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है।

एक यूजर ने कमेंट किया- ‘रीना जी बहुत अच्छा डांस कर रही हैं।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘बहुत अच्छा रीना जी। आप बहुत अच्छी महिला हैं।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘रीना जी आपने दिल जीत लिया।’ इन कमेंट्स के अलावा एक और यूजर ने लिखा- ‘एक प्याज के छिलके की तरह परत दर परत खूबियां सामने आ रही हैं बहुत खूब, धन्यवाद।’

सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में रीना जितनी खुशमिजाज लग रही हैं असल में उनकी जिंदगी तकलीफों से भरी है। बता दें कि रीना द्विवेदी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। 2004 में उनकी शादी पीडब्ल्यूडी में बतौर सीनियर सहायक काम करने वाले संजय द्विवेदी से हुई थी, लेकिन 2013 में उनकी मौत हो गई। इसके बाद रीना को पति की जगह नौकरी मिली थी और अब वह लखनऊ के पीडब्ल्यूडी में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। रीना का 13 साल का एक बेटा भी है।

रीना द्विवेदी ने कहा था, ‘‘मैं साफ-साफ कहना चाहती हूं कि मैं कभी मिस जयपुर नहीं रही। न ही कभी इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। पीली साड़ी वाली तस्वीरें कुछ मीडियाकर्मियों ने उस वक्त क्लिक की थीं, जब मैं मतदान केंद्र जा रही थी। वह बताती हैं कि तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अब मुझे लाखों लोग फॉलो करते हैं। रीना ने बताया था भोजपुरी फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं लेकिन उन्होंने मना कर दिया वह फिल्मों में काम करना चाहती हैं, लेकिन सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में।

रीना की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर इतनी बढ़ गई है कि लोग अब उन्हें रोककर रास्ते में सेल्फी लेने लगते हैं।खबरों के मुताबिक रीना की पॉपुलरिटी के चलते उन्हें बिग बॉस 13 में जाने का ऑफर भी मिला है ।

Leave a Comment