उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 5 जून को 47 वा जन्मदिन है। इस मोके पर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित और भी कई बड़े नेताओ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि योगी आदित्यनाथ कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं, लेकिन उनके समर्थक विभिन्न आयोजन करके उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं।
पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि “उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन बधाई। योगी जी ने उत्तर प्रदेश को बदलने में सराहनीय काम किया है, विशेषकर कृषि, उद्योग जैसे क्षेत्रों और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं”।
पीएम मोदी के इस शुभकामना ट्वीट का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘शुभकामनाओं के लिए सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का धन्यवाद।
देश के गृह मंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को ट्वीट कर जन्मदिन पर बधाई संदेश भेजा है। अमित शाह जी ने लिखा “उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मैं आशा करता हूँ कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नये मापदंड स्थापित करेगा। आपकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।”
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। ट्विटर पर दिए बधाई संदेश में राजनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं। योगीजी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास एवं सुशासन के पथ पर तेजी से अग्रसर है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की एवं दीर्घायु होने की प्रभु से कामना करता हूं।’
लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर जन्मदिन की बधाई देने राज्यपाल रामनाईक पहुंचे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
पांच जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव में जन्मे अजय सिंह बिष्ट का योगी आदित्यनाथ तक के सफर के बारे में बहुत की काम लोग जानते होंगे। योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मठ के महंत रहे अवैद्यनाथ की खोज माने जाते हैं उन्होंने आदित्य नाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट से एक दिन कहा-अपने चार लड़कों में से एक लड़के को हमें दे दीजिए. इसके बाद से संन्यास धारण करने के बाद अजय सिंह बिष्ट योगी आदित्यनाथ हो गए।
गोरखनाथ मठ का संसदीय राजनीति से गहरा नाता रहा । आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ 1962 से 1977 तक मानीराम विधानसभा सीट से लगातार 4 बार विधायक चुने गए और चार बार सांसद भी रह चुके है ।
इसके बाद अवैद्यनाथ ने योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित करते हुए 1998 में मात्र 26 साल की उम्र में बीजेपी से टिकट दिलाकर चुनाव मैदान में उतार दिया और गोरखपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर 12 वीं लोकसभा के सबसे कम उम्र के सांसद बने।