दक्षिण कोरिया की ‘पैरासाइट’ को मिला बेस्ट फिल्म का ऑस्कर, जितने इतने अवार्ड

Film parasite win Oscar

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स यानि ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एंजेलेस शहर के डॉल्बी थियेटर में दिए गए। अवार्ड सेरेमनी से पहले रविवार शाम थिएटर के बाहर रेड कार्पेट सेरेमनी में हॉलीवुड सितारों ने अपनी चमक बिखेरी।

सिने जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड शो में 24 कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए ।ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में साउथ कोरिया की फिल्म ‘पैरासाइट’ ने शानदार प्रदर्शन किया है।डायरेक्टर ‘बॉन्ग जून हो’ की फिल्म ‘पैरासाइट’ ने बेस्ट फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड्स को अपने नाम किया हैं। इस फिल्म ने बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म समेत कई ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते हैं।

Film parasite win Oscar

ये फिल्म दो फैमिली की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में आर्थिक रुप से संपन्न एक परिवार और एक गरीब परिवार के बीच साउथ कोरिया का क्लास स्ट्रग्ल को खूबसूरती से दिखाया गया है।इस फिल्म की सधि हुई स्क्रिप्ट इसकी यूएसपी है ।

पैरासाइट को बेस्ट फिल्म की घोषणा के बाद पैरासाइट की पूरी टीम मंच पर पहुंची। फिल्म के डायरेक्टर बोन हो ने कहा- हमने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है, हम सभी बेहद खुश हैं। मुझे लग रहा है कि हमने इतिहास बना दिया है। मैं अपनी एकेडमी के सभी सदस्यों के प्रति गहरी कृतज्ञता और आभार व्यक्त करती हूं।

Film parasite win Oscar

वही ‘जोकर’ एक्टर वॉकीन फिनिक्स ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। वॉकीन को इस अवॉर्ड का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था।इसके साथ ही बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ ने जीता। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए ब्रेड पिट को दिया गया। वहीं, इस कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए लॉरा डर्न ने अपने नाम किया।