करवा चौथ का त्योहार सभी शादीशुदा महिलाओं के लिए काफी खास होता है।इस दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर और अपने पति का दर्शन कर जल ग्रहण करके व्रत खोलती हैं। इस साल करवाचौथ का त्योहार 17 अक्टूबर (गुरुवार) को आ रहा है ।
इस बार कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं जो शादी के बाद पहली बार इस त्योहार को मनाएंगी। ऐसे में अंबानी परिवार भी कैसे पीछे रह सकता है। अंबानी खानदान हर त्योहार को धूमधाम से मनाता है। इस बार तो अम्बानी फॅमिली में 2 शादिया हुई है और बहु बेटी दोनों का शादी के बाद यह पहला करवाचौथ का व्रत होगा।
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की लाड़ली बेटी ईशा की शादी उनके बचपन के दोस्त आनंद पीरामल से बीते साल 12 दिसंबर को हुई थी इस शादी में बॉलीवुड, राजनीति और खेल से जुड़ी तमाम दिग्गज हस्तियां पहुंची थीं। शादी से पहले के कार्यक्रम उदयपुर के उदयविलास में हुआ थे जबकि ईशा और आनंद की शादी का कार्यक्रम अंबानी के घर एंटीलिया से हुआ था ।शादी से पहले ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने इटली के लेक कोमो में 22 सितंबर 2018 को सगाई की थी।
ईशा के बाद अंबानी खानदान के बड़े बेटे आकाश अम्बानी की शादी उनकी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता से इसी साल 9 मार्च को हुई थी। तीन दिन स्विट्जरलैंड में प्री-वेडिंग पार्टी के बाद आकाश श्लोका की शाही शादी भी मुंबई से ही हुई ।इस रॉयल वेडिंग में कई VVIP, कई बड़े राजनेता, फिल्म और खेल जगत से जुडी हस्तिया पहुंची थी ।
हाल ही में ईशा और श्लोका की शादी के बाद अम्बानी परिवार ने गणेश चतुर्थी का उत्त्सव भी बहुत बड़े पैमाने पर मनाया था जिसमे कई बड़ी बड़ी हस्ताय शामिल हुई थी इस तरह से शादी के बाद अंबानी खानदान की बेटी ईशा अंबानी और बहू श्लोक मेहता का यह पहला करवाचौथ है।तो फिर अम्बानी परिवार इसमें कैसे पीछे रह सकता है ।
ईशा और श्लोका के अलावा कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं जिनका शादी के बाद पहला करवाचौथ है। इन अभिनेत्रियों में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, नुसरत जहां , नीति मोहन , पूजा बत्रा और मोहिना कुमारी सिंह का नाम शामिल है।