प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका के ह्यूस्टन में 50 हजार भारतीय अमेरिकी लोगों को हाउडी मोदी कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया। इसी बीच जब दोनों दिग्गज नेता जब मंच की ओर बढ़ रहे थे तभी एक नौ साल का बच्चा उनके साथ सेल्फी लेने के उद्देश्य से आगे बढ़ा और मोदी और ट्रंप को रोक उनके साथ सेल्फी लेकर रातोंरात सोशल मीडिया का स्टार बन गया।
दरअसल, ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का हाथ पकडे मुख्य समारोह स्थल की तरफ जा रहे थे। मंच पर जाने से ठीक पहले कुछ भारतीय बच्चे दोनों नेताओं की अगवानी के लिए पारंपरिक कपड़ों में खड़े थे। पीएम मोदी और ट्रंप सभी बच्चों से मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे थे। तभी ट्रंप ने एक बच्चे के हाथ में मोबाइल देखा और वह रुक गए। सफेद ड्रेस पहने वह लड़का पीएम मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेना चाहता था। दोनों नेता ने खुशी-खुशी बच्चे के साथ सेल्फी क्लिक करवाई। सेल्फी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चे की पीठ थपथपाई जबकि ट्रंप उससे हाथ मिलाकर आगे बढ़ चले।
रातो रात सोशल मीडिया पर स्टार बने इस बच्चे के बारे हर कोई जानना चाहता है।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सेल्फी लेने वाले बच्चे का नाम सात्विक हेगड़े बताया जा रहा है। वहीं उसके माता-पिता का नाम प्रभाकर हेगड़े एवं मेधा हेगड़े है। वह उत्तर कन्नड़ जिले का रहने वाला है। बच्चे की योग में काफी ज्यादा दिलचस्पी है। योगा कार्यक्रम खत्म होने के बाद सात्विक लाइन में खड़े थे और तभी उन्हें ट्रंप और मोदी के साथ सेल्फी लेने का सुनहरा मौका मिल गया।