कोरोना महामारी में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने के लिए अपने घर में लगाएं ये पौधे

Oxygen booster plants

कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में हाहाकार मचा रही है, देश में ऑक्सीजन की मांग भी लगातार बढ़ रही है. कोरोना के चलते लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता व घरों में आक्सीजन का स्तर बढ़ाना चाह रहे है.ऐसे में नर्सरी में घरो में पौधे लगाने की मांग बढ़ रही है. तो आइये आज हम आपको बताते है किन किन पौधों से घरों में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाया जा सकता है.

नाग पौधा (Snake Plant)

Snake Plant
Snake Plant increase oxygen level

नाग पौधा हवा को शुद्ध करने वाला पौधा है इसके साथ ही यह ऑक्सीजन भी देता है. रात के समय हवा में ऑक्सीजन कम हो जाता है, नाग पौधा की एक खासियत है कि यह पौधा रात को भी ऑक्सीजन देता है, जो बाकी पौधों के मुकाबले अधिक होती है. यह एक इंडोर प्लांट है इसे घर में कही भी रख कर घर का ऑक्सीजन स्तर बढ़ा सकते है.

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

Spider Plant
Spider Plant increase oxygen level

स्पाइडर प्लांट एक इंडोर प्लांट है जो घरो से कार्बन की अशुद्धियों को बखूबी दूर करता है और हवा को शुद्ध कर ऑक्सीजन प्रदान करता है. इस पौधे को कमरों में लगाकर वायु को शुद्ध कर ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाया जा सकता है.

एलोवेरा (Aloe Vera)

Aloe Vera
Aloe Vera increase oxygen level

एलोवेरा बेहद गुणकारी पौधा है. इस पौधे से हमे कई तरह के फायदे मिलते है. और आप में से अधिकतर लोगो ने इसका इस्तेमाल भी किया होगा, पर क्या आप ये जानते है कि एलोवेरा में हवा को शुद्ध करने के बेहतरीन शक्ति होती है। अलोएवेरा भी ऐसा पौधा है जो हवा को शुद्ध कर प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है।

पीस लिली (Peace lily)

Peace lily
Peace lily increase oxygen level

पीस लिली का पौधा वातावरण को क्लीन करने और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है इस पौधे में बहुत अधिक पत्तियां होती है जो ऑक्सीजन की मात्रा को बढाता है.

ऐरेका पाम (Areca Palm)

Areca Palm
Areca Palm increase oxygen level

हवा को शुद्ध करने और ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए इस पौधे को कमरों, घरों में लगाया जाता है. यह पौधा कमरे की सारी अशुद्धियाँ हटा कर हवा को शुद्ध बनाता है और आपको बेहतर ऑक्सीजन प्रदान करता है. यह घर में मौजूद केमिकल्स को भी खत्म करता है, और आपको स्वच्छ और ताजी हवा प्रदान करता है.

चायनीज़ एवरग्रीन्स (Chinese Evergreens)

Chinese Evergreens
Chinese Evergreens increase oxygen level

चायनीज़ एवरग्रीन्स पौधा भी ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने वाले पोधो में से एक है. इस पौधे की खास बात है कि यह पौधा हर परिस्थिति में जीवित रह लेता है. यह हवा से फॉर्मल्डेहाइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन जैसे हानिकारक तत्वों को हटा कर शुद्ध ऑक्सीजन देता है और शुद्ध ऑक्सीजन आज कल के इस समय में सभी के लिए बेहद ज़रूरी है.