Grow these plants in your home to increse oxygen level in Corona pandemic
कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में हाहाकार मचा रही है, देश में ऑक्सीजन की मांग भी लगातार बढ़ रही है. कोरोना के चलते लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता व घरों में आक्सीजन का स्तर बढ़ाना चाह रहे है.ऐसे में नर्सरी में घरो में पौधे लगाने की मांग बढ़ रही है. तो आइये आज हम आपको बताते है किन किन पौधों से घरों में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाया जा सकता है.
नाग पौधा हवा को शुद्ध करने वाला पौधा है इसके साथ ही यह ऑक्सीजन भी देता है. रात के समय हवा में ऑक्सीजन कम हो जाता है, नाग पौधा की एक खासियत है कि यह पौधा रात को भी ऑक्सीजन देता है, जो बाकी पौधों के मुकाबले अधिक होती है. यह एक इंडोर प्लांट है इसे घर में कही भी रख कर घर का ऑक्सीजन स्तर बढ़ा सकते है.
स्पाइडर प्लांट एक इंडोर प्लांट है जो घरो से कार्बन की अशुद्धियों को बखूबी दूर करता है और हवा को शुद्ध कर ऑक्सीजन प्रदान करता है. इस पौधे को कमरों में लगाकर वायु को शुद्ध कर ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाया जा सकता है.
एलोवेरा बेहद गुणकारी पौधा है. इस पौधे से हमे कई तरह के फायदे मिलते है. और आप में से अधिकतर लोगो ने इसका इस्तेमाल भी किया होगा, पर क्या आप ये जानते है कि एलोवेरा में हवा को शुद्ध करने के बेहतरीन शक्ति होती है। अलोएवेरा भी ऐसा पौधा है जो हवा को शुद्ध कर प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है।
पीस लिली का पौधा वातावरण को क्लीन करने और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है इस पौधे में बहुत अधिक पत्तियां होती है जो ऑक्सीजन की मात्रा को बढाता है.
हवा को शुद्ध करने और ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए इस पौधे को कमरों, घरों में लगाया जाता है. यह पौधा कमरे की सारी अशुद्धियाँ हटा कर हवा को शुद्ध बनाता है और आपको बेहतर ऑक्सीजन प्रदान करता है. यह घर में मौजूद केमिकल्स को भी खत्म करता है, और आपको स्वच्छ और ताजी हवा प्रदान करता है.
चायनीज़ एवरग्रीन्स पौधा भी ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने वाले पोधो में से एक है. इस पौधे की खास बात है कि यह पौधा हर परिस्थिति में जीवित रह लेता है. यह हवा से फॉर्मल्डेहाइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन जैसे हानिकारक तत्वों को हटा कर शुद्ध ऑक्सीजन देता है और शुद्ध ऑक्सीजन आज कल के इस समय में सभी के लिए बेहद ज़रूरी है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…