कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में हाहाकार मचा रही है, देश में ऑक्सीजन की मांग भी लगातार बढ़ रही है. कोरोना के चलते लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता व घरों में आक्सीजन का स्तर बढ़ाना चाह रहे है.ऐसे में नर्सरी में घरो में पौधे लगाने की मांग बढ़ रही है. तो आइये आज हम आपको बताते है किन किन पौधों से घरों में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाया जा सकता है.
नाग पौधा हवा को शुद्ध करने वाला पौधा है इसके साथ ही यह ऑक्सीजन भी देता है. रात के समय हवा में ऑक्सीजन कम हो जाता है, नाग पौधा की एक खासियत है कि यह पौधा रात को भी ऑक्सीजन देता है, जो बाकी पौधों के मुकाबले अधिक होती है. यह एक इंडोर प्लांट है इसे घर में कही भी रख कर घर का ऑक्सीजन स्तर बढ़ा सकते है.
स्पाइडर प्लांट एक इंडोर प्लांट है जो घरो से कार्बन की अशुद्धियों को बखूबी दूर करता है और हवा को शुद्ध कर ऑक्सीजन प्रदान करता है. इस पौधे को कमरों में लगाकर वायु को शुद्ध कर ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाया जा सकता है.
एलोवेरा बेहद गुणकारी पौधा है. इस पौधे से हमे कई तरह के फायदे मिलते है. और आप में से अधिकतर लोगो ने इसका इस्तेमाल भी किया होगा, पर क्या आप ये जानते है कि एलोवेरा में हवा को शुद्ध करने के बेहतरीन शक्ति होती है। अलोएवेरा भी ऐसा पौधा है जो हवा को शुद्ध कर प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है।
पीस लिली का पौधा वातावरण को क्लीन करने और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है इस पौधे में बहुत अधिक पत्तियां होती है जो ऑक्सीजन की मात्रा को बढाता है.
हवा को शुद्ध करने और ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए इस पौधे को कमरों, घरों में लगाया जाता है. यह पौधा कमरे की सारी अशुद्धियाँ हटा कर हवा को शुद्ध बनाता है और आपको बेहतर ऑक्सीजन प्रदान करता है. यह घर में मौजूद केमिकल्स को भी खत्म करता है, और आपको स्वच्छ और ताजी हवा प्रदान करता है.
चायनीज़ एवरग्रीन्स पौधा भी ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने वाले पोधो में से एक है. इस पौधे की खास बात है कि यह पौधा हर परिस्थिति में जीवित रह लेता है. यह हवा से फॉर्मल्डेहाइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन जैसे हानिकारक तत्वों को हटा कर शुद्ध ऑक्सीजन देता है और शुद्ध ऑक्सीजन आज कल के इस समय में सभी के लिए बेहद ज़रूरी है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…