Lifestyle News

कोरोना महामारी में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने के लिए अपने घर में लगाएं ये पौधे

कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में हाहाकार मचा रही है, देश में ऑक्सीजन की मांग भी लगातार बढ़ रही है. कोरोना के चलते लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता व घरों में आक्सीजन का स्तर बढ़ाना चाह रहे है.ऐसे में नर्सरी में घरो में पौधे लगाने की मांग बढ़ रही है. तो आइये आज हम आपको बताते है किन किन पौधों से घरों में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाया जा सकता है.

नाग पौधा (Snake Plant)

Snake Plant increase oxygen level

नाग पौधा हवा को शुद्ध करने वाला पौधा है इसके साथ ही यह ऑक्सीजन भी देता है. रात के समय हवा में ऑक्सीजन कम हो जाता है, नाग पौधा की एक खासियत है कि यह पौधा रात को भी ऑक्सीजन देता है, जो बाकी पौधों के मुकाबले अधिक होती है. यह एक इंडोर प्लांट है इसे घर में कही भी रख कर घर का ऑक्सीजन स्तर बढ़ा सकते है.

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

Spider Plant increase oxygen level

स्पाइडर प्लांट एक इंडोर प्लांट है जो घरो से कार्बन की अशुद्धियों को बखूबी दूर करता है और हवा को शुद्ध कर ऑक्सीजन प्रदान करता है. इस पौधे को कमरों में लगाकर वायु को शुद्ध कर ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाया जा सकता है.

एलोवेरा (Aloe Vera)

Aloe Vera increase oxygen level

एलोवेरा बेहद गुणकारी पौधा है. इस पौधे से हमे कई तरह के फायदे मिलते है. और आप में से अधिकतर लोगो ने इसका इस्तेमाल भी किया होगा, पर क्या आप ये जानते है कि एलोवेरा में हवा को शुद्ध करने के बेहतरीन शक्ति होती है। अलोएवेरा भी ऐसा पौधा है जो हवा को शुद्ध कर प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है।

पीस लिली (Peace lily)

Peace lily increase oxygen level

पीस लिली का पौधा वातावरण को क्लीन करने और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है इस पौधे में बहुत अधिक पत्तियां होती है जो ऑक्सीजन की मात्रा को बढाता है.

ऐरेका पाम (Areca Palm)

Areca Palm increase oxygen level

हवा को शुद्ध करने और ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए इस पौधे को कमरों, घरों में लगाया जाता है. यह पौधा कमरे की सारी अशुद्धियाँ हटा कर हवा को शुद्ध बनाता है और आपको बेहतर ऑक्सीजन प्रदान करता है. यह घर में मौजूद केमिकल्स को भी खत्म करता है, और आपको स्वच्छ और ताजी हवा प्रदान करता है.

चायनीज़ एवरग्रीन्स (Chinese Evergreens)

Chinese Evergreens increase oxygen level

चायनीज़ एवरग्रीन्स पौधा भी ऑक्सीजन स्तर बढ़ाने वाले पोधो में से एक है. इस पौधे की खास बात है कि यह पौधा हर परिस्थिति में जीवित रह लेता है. यह हवा से फॉर्मल्डेहाइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन जैसे हानिकारक तत्वों को हटा कर शुद्ध ऑक्सीजन देता है और शुद्ध ऑक्सीजन आज कल के इस समय में सभी के लिए बेहद ज़रूरी है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago