चमकदार और बेदाग त्वचा के लिए हल्दी से लेकर संतरे तक का इस्तेमाल करें

Best skin care home made products

आपकी त्वचा पर पिंपल्स और ऐक्ने अपने निशान छोड़ जाते हैं. धीरे-धीरे ये निशान बढ़ते जाते हैं और चेहरे का आकर्षण घट जाता है. इस स्थिति में आपको ऐसे स्किन केयर प्रॉडक्ट्स की आवश्यकता होती है, जो त्वचा की गहराई में जाकर उसे हील कर सकें और निशान को जल्दी से जल्दी मिटा सकें। बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स या फिर घरेलू उपाय तभी आपकी त्वचा पर अपना असर दिखा पाते हैं, जब आप अपनी लाइफस्टाइल को सही रखते हैं। आइए आज आपको बताते हैं आपको ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन पाने के कुछ आसान उपाय।

हल्दी

Haldi
हल्दी के औषधीय गुण

हल्दी शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है। ये हमारे शरीर की कई बीमारियों से रक्षा करती हैं। हल्दी को बरसों से स्किन पर लगाया जाता है। हल्दी स्किन की कई परेशानियों को आसानी से दूर करती है। हल्दी को फेस पर लगाने से मुहांसों के दाग कम होते है, चेहरे पर पुराने निशान दूर होते है और स्किन चमकदार बनती है। हल्दी को फेस पर इस्तेमाल करने के लिए आधी चम्मच हल्दी को दो चम्मच पानी में अच्छे से मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट तक लगा रहने दे। फिर नॉर्मल पानी से चेहरे को वॉश करें।

एलोवेरा

Alovera
एलोवेरा के स्कीन के लिए फायदे

एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा स्किन पर लगाने से त्वचा ग्लोइंग बनने के साथ, त्वचा पर झुर्रियां भी समाप्त होती है और चेहरे पर पिंपल्स कम होने में एलोवरा मदद करता हैं। चेहरे पर एलोवेरा लगाने के लिए इसके पत्ते की ऊपरी लेयर हटा दे। अब इसमें से एलोवेरा जेल को निकालकर जेल से मसाज करें। आप बाजार में मिलने वाला एलोवेरा जेल को भी इस्तेमाल कर सकते है।

सेब का सिरका

Sev ka sirka
सेव का सिरका के औषधीय गुण

सेब का सिरका त्वचा की कई परेशानियों को आसानी से दूर करता हैं। त्वचा पर सेब का सिरका इस्तेमाल करने के लिए आधा कप पानी में एक चम्मच सेब के सिरके को मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। सेब का सिरका चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता हैं।

शहद

Honey
शहद के फायदे

शहद गुणों का खजाना है। शहद शरीर के साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है, जो त्वचा को चमकदार और बेदाग बनाने में मदद करते हैं। त्वचा पर शहद लगाने के लिए शहद की एक परत को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाने के बाद चेहरे को वॉश करें। ये त्वचा को मुलायम बनाता है। नियमित त्वचा पर शहद के इस्तेमाल से त्वचा पर बढ़ती उम्र के निशान नहीं दिखते है।

नारियल का तेल

Coconut oil
नारियल के तेल के फायदे

नारियल का तेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है। नारियल तेल त्वचा पर लगाने के लिए दो से तीन बूंद नारियल तेल हथेली पर लें। अब इस तेल से चेहरे की मसाज करें। जब तक पूर तेल स्किन में न चला जाए, मसाज करते रहे। नारियल तेल से नियमित स्किन की मसाज करने से स्किन कोमल, ग्लोइंग और बेदाग बनती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो नारियल तेल चेहरे पर लगाने से बचें।

आइस क्यूब

Ice cube
आइस क्यूब

बर्फ के टुकड़े को लेकर चेहरे पर हल्के से रगड़ें। इससे आपकी स्किन में अच्छी तरह से बल्ड सर्कुलेशन होगा। इसके अलावा अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाना चाहती है तो मेकअप लगाने से कुछ समय पहले अपने चेहरे पर आइस क्यूब से मसाज करें, इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। इसके अलावा अगर ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो स्किन पर आइस क्यूब की मालिश करते समय इसमें मॉइस्चराइज़र की कुछ बूँदें भी डाल लें। फिर देखें कैसे आपको नैचुरल जवां स्किन मिलती है।

चावल का आटा

rice flour
चावल के आटे के फायदे

ग्लोइंग स्किन के साथ दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए चावल का आटा कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा यह ब्लैकहैड्स और डेड स्किन को हटाकर स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है। इसके लिए एक बाउल में चावल का आटा लें और उसमें कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस स्क्रब को अपने चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से लगा लें। 10 से 20 मिनट तक लगा रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

सतंरा

orange peel
संतरे के छिलके के फायदे

संतरे का छिलके का फ्रेश पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसके बाद इसे पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए। इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। इससे आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।

Related posts