Dhanteras 2022: घर में समृद्धि लाने के लिए धनतेरस पर रसोई के लिए न खरीदें ये चीज़े

Dhanteras

22 अक्टूबर यानी आज धनतेरस के आगमन के साथ ही दीपावली के त्यौहार का शुभारम्भ हो गया है. आज यानी धनतेरस के दिन खरीदारी का खास महत्व होता है. सभी इस दिन अपने घर के लिए कुछ न कुछ सामान खरीदते है ताकि उसके घर में समृद्धि बनी रहे. मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल संपन्नता रहती है. वही इस दिन रसोई के लिए कुछ चीज़ों ऐसी है जिन्हे खरीदने से पूरी तरह से बचना चाहिए। तो आइये आज जानते है ऐसी कौन से चीज़ है जिन्हे आज के दिन रसोई के लिए नहीं खरीदनी चाहिए।

लोहे के बर्तन

Iron Utensils
Avoid Buying Iron Utensils Buying On Dhanteras

धनतेरस के दिन लोग अक्सर अपने घर बर्तन खरीदते है. वही मान्यता है कि धनतेरस के दिन लोहे की बनी हुई चीजें घर में नहीं लानी चाहिए। लोहे के बर्तन की जगह तांबे और पीतल के बर्तनों की खरीदारी करनी चाहिए।

खाली बर्तन न खरीदें

Empty Vessels
Avoid Buying Empty Vessels On Dhanteras

मान्यता है कि धनतेरस के दिन खाली बर्तन नहीं खरीदना चाहिए, माना जाता है खाली बर्तन खरीदने से आपका घर भी खाली हो जाता है और आपके घर में धन नहीं रहेगा। परन्तु जब हम बर्तन खरीदते है तो दुकान में खाली बर्तन ही मिलते हैं इसलिए खाली बर्तनों में तुरंत थोड़ा पानी या अन्य कोई चीज़ भरकर ही अपने घर ले जाएं।

धारदार सामान

Sharp things
Avoid Buying Sharp things On Dhanteras

धनतेरस के दिन किसी भी तरह के धारदार सामान को खरीदने से बचे. मान्यता है कि धातेरस पर ऐसी कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए जो किसी अन्य चीज के आकार को बदल दे या नष्ट कर दे ऐसी चीज़े खरीदने से परिवार में दुर्भाग्य आता है. इसलिए आज के दिन चाकू, कैंची व दूसरे धारदार हथियारों को खरीदने से बचे.

तेल न खरीदें

Oil
Avoid Buying Oil/ghee On Dhanteras

रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे मूल चीज़ तेल होती है लेकिन धनतेरस के दिन तेल खरीदना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए इस दिन रिफाइंड तेल, घी-मक्खन खरीदने से भी बचना चाहिए।

कांच के बर्तन न खरीदें

Glassware
Avoid Buying Glassware On Dhanteras

ज्योतिष के अनुसार कांच का संबंध राहु ग्रह से है इसी कारण से धनतेरस के दिन कांच या कांच के बर्तन न खरीदें। साथ ही कांच एक नुकीली चीज है इसलिए भी इसे नहीं खरीदना चाहिए.

एल्युमिनियम का सामान न खरीदें

Aluminium
Avoid Buying Aluminium things On Dhanteras

लोहे और कांच के अलावा धनतेरस के दिन एल्युमिनियम का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए। मान्यता है कि एल्युमिनियम का सामान खरीदने से घर-परिवार के सदस्यों के साथ कोई बुरी घटना घटित हो सकती है इसलिए इस दिन एल्युमिनियम का सामान भी न खरीदे.