22 अक्टूबर यानी आज धनतेरस के आगमन के साथ ही दीपावली के त्यौहार का शुभारम्भ हो गया है. आज यानी धनतेरस के दिन खरीदारी का खास महत्व होता है. सभी इस दिन अपने घर के लिए कुछ न कुछ सामान खरीदते है ताकि उसके घर में समृद्धि बनी रहे. मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल संपन्नता रहती है. वही इस दिन रसोई के लिए कुछ चीज़ों ऐसी है जिन्हे खरीदने से पूरी तरह से बचना चाहिए। तो आइये आज जानते है ऐसी कौन से चीज़ है जिन्हे आज के दिन रसोई के लिए नहीं खरीदनी चाहिए।
धनतेरस के दिन लोग अक्सर अपने घर बर्तन खरीदते है. वही मान्यता है कि धनतेरस के दिन लोहे की बनी हुई चीजें घर में नहीं लानी चाहिए। लोहे के बर्तन की जगह तांबे और पीतल के बर्तनों की खरीदारी करनी चाहिए।
मान्यता है कि धनतेरस के दिन खाली बर्तन नहीं खरीदना चाहिए, माना जाता है खाली बर्तन खरीदने से आपका घर भी खाली हो जाता है और आपके घर में धन नहीं रहेगा। परन्तु जब हम बर्तन खरीदते है तो दुकान में खाली बर्तन ही मिलते हैं इसलिए खाली बर्तनों में तुरंत थोड़ा पानी या अन्य कोई चीज़ भरकर ही अपने घर ले जाएं।
धनतेरस के दिन किसी भी तरह के धारदार सामान को खरीदने से बचे. मान्यता है कि धातेरस पर ऐसी कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए जो किसी अन्य चीज के आकार को बदल दे या नष्ट कर दे ऐसी चीज़े खरीदने से परिवार में दुर्भाग्य आता है. इसलिए आज के दिन चाकू, कैंची व दूसरे धारदार हथियारों को खरीदने से बचे.
रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे मूल चीज़ तेल होती है लेकिन धनतेरस के दिन तेल खरीदना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए इस दिन रिफाइंड तेल, घी-मक्खन खरीदने से भी बचना चाहिए।
ज्योतिष के अनुसार कांच का संबंध राहु ग्रह से है इसी कारण से धनतेरस के दिन कांच या कांच के बर्तन न खरीदें। साथ ही कांच एक नुकीली चीज है इसलिए भी इसे नहीं खरीदना चाहिए.
लोहे और कांच के अलावा धनतेरस के दिन एल्युमिनियम का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए। मान्यता है कि एल्युमिनियम का सामान खरीदने से घर-परिवार के सदस्यों के साथ कोई बुरी घटना घटित हो सकती है इसलिए इस दिन एल्युमिनियम का सामान भी न खरीदे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…