22 अक्टूबर यानी आज धनतेरस के आगमन के साथ ही दीपावली के त्यौहार का शुभारम्भ हो गया है. आज यानी धनतेरस के दिन खरीदारी का खास महत्व होता है. सभी इस दिन अपने घर के लिए कुछ न कुछ सामान खरीदते है ताकि उसके घर में समृद्धि बनी रहे. मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल संपन्नता रहती है. वही इस दिन रसोई के लिए कुछ चीज़ों ऐसी है जिन्हे खरीदने से पूरी तरह से बचना चाहिए। तो आइये आज जानते है ऐसी कौन से चीज़ है जिन्हे आज के दिन रसोई के लिए नहीं खरीदनी चाहिए।
धनतेरस के दिन लोग अक्सर अपने घर बर्तन खरीदते है. वही मान्यता है कि धनतेरस के दिन लोहे की बनी हुई चीजें घर में नहीं लानी चाहिए। लोहे के बर्तन की जगह तांबे और पीतल के बर्तनों की खरीदारी करनी चाहिए।
मान्यता है कि धनतेरस के दिन खाली बर्तन नहीं खरीदना चाहिए, माना जाता है खाली बर्तन खरीदने से आपका घर भी खाली हो जाता है और आपके घर में धन नहीं रहेगा। परन्तु जब हम बर्तन खरीदते है तो दुकान में खाली बर्तन ही मिलते हैं इसलिए खाली बर्तनों में तुरंत थोड़ा पानी या अन्य कोई चीज़ भरकर ही अपने घर ले जाएं।
धनतेरस के दिन किसी भी तरह के धारदार सामान को खरीदने से बचे. मान्यता है कि धातेरस पर ऐसी कोई भी चीज नहीं खरीदनी चाहिए जो किसी अन्य चीज के आकार को बदल दे या नष्ट कर दे ऐसी चीज़े खरीदने से परिवार में दुर्भाग्य आता है. इसलिए आज के दिन चाकू, कैंची व दूसरे धारदार हथियारों को खरीदने से बचे.
रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे मूल चीज़ तेल होती है लेकिन धनतेरस के दिन तेल खरीदना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए इस दिन रिफाइंड तेल, घी-मक्खन खरीदने से भी बचना चाहिए।
ज्योतिष के अनुसार कांच का संबंध राहु ग्रह से है इसी कारण से धनतेरस के दिन कांच या कांच के बर्तन न खरीदें। साथ ही कांच एक नुकीली चीज है इसलिए भी इसे नहीं खरीदना चाहिए.
लोहे और कांच के अलावा धनतेरस के दिन एल्युमिनियम का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए। मान्यता है कि एल्युमिनियम का सामान खरीदने से घर-परिवार के सदस्यों के साथ कोई बुरी घटना घटित हो सकती है इसलिए इस दिन एल्युमिनियम का सामान भी न खरीदे.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…