देश के जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता आज 11 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही है. आकाश अंबानी ने 9 मार्च 2019 को अपने बचपन की दोस्त श्लोका मेहता के साथ शादी की थी. श्लोका देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी है. श्लोका को बेहद ही लैविश लाइफस्टाइल जीने का शौक है उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी वाली चीज़े है. वही मुकेश अंबानी की बहु को महंगी गाड़ियों का भी बेहद शौक है. तो आइये आज हम श्लोका मेहता की गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में जानते है.
मुकेश अंबानी की बहू श्लोका को मर्सिडीज मेबैक 660 में घूमना काफी पसंद है. वही सिर्फ श्लोका ही नहीं उनकी सास नीता अंबानी को भी ये कार खूब पसंद है. आपको बता दे कि इस कार की कीमत 4 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. इसमें 6.0L, V12 का इंजन लगा हुआ है जो 523 bhp पावर क्रिएट करता है.
वही श्लोका को मर्सिडीज का एक और मॉडल मर्सिडीज मेबैक 62 भी खूब पसंद है. मर्सडीज कंपनी की यह एक बेहद शानदार कार है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इस कार की स्पीड 250 kmph है.
श्लोका मेहता को बीएमडब्ल्यू 760Li से भी चलना काफी पसंद है. वही यह कार बुलेटप्रूफ है इसकी कीमत करीब 8.5 करोड़ रुपए है. इस कार में 6.0L, V12 का इंजन लगा हुआ है.
श्लोका अंबानी को Bentley Continental Flying Spur कार भी बेहद पसंद है. श्लोका और नीता अंबानी को कई बार इस कार में घूमते देखा गया है. वही इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए की है. इस गाड़ी में 6.0L, W12 का इंजन लगा हुआ है.
अंबानी फैमिली के कार कलेक्शन में शामिल बेंटले बेन्टाग्या नाम की यह कार भी श्लोका मेहता की पसंदीदा है. Bentley Bentayga सबसे तेज़ चलने वाली एसयूवी में से एक है. इसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है। यह 301 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. आकाश अंबानी को भी यह कार ड्राइव करना काफी पसंद है.
दुनिया की लग्जीरियस कारों में शुमार एस्टन मार्टिन भी श्लोका को काफी पसंद है. इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। इसमे 5.9L, V12 का इंजन लगा हुआ है।
श्लोका मेहता के कार कलेक्शन में दुनिया की सबसे बेहतरीन कारों में से एक रॉल्स रॉयस फैंटम ड्रोपहोड (Rolls Royce Phantom Drophead) भी शामिल है। इसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है। यह कार सिर्फ 5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
श्लोका मेहता का जन्म 11 जुलाई 1990 को हुआ था. श्लोका शादी से पहले मुंबई के मालाबार हिल में रहती थी. श्लोका की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की ड्रिग्री हासिल की. साल 2014 से श्लोका मेहता रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं. आपको बता दें कि रेजी ब्लू फाउंडेशन देश की बड़ी डायमंड कंपनियों में से एक है. एक वेबसाइट के मुताबिक श्लोका की नेटवर्थ लगभग 130 करोड़ रुपये है. श्लोका एक बिजनेस वुमेन के साथ-साथ समाजेसविका भी हैं. इसके अलावा साल 2015 में श्लोका ने कनेक्टफॉर नामक एनजीओं की शुरुआत की थी. इस एनजीओ में जरुरतमंदों को शिक्षा, खाना, आश्रय व कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…