माँ ना बन पाने की खबर सुन कर नीता अम्बानी के पैरों तले खिसकी जमीन

Nita Ambani was shocked after hearing the news of not being able to become a mother

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के पास सब कुछ है. लेकिन ज़िंदगी में एक पल अम्बानी के लिए ऐसा भी आया जब उन्हें ज़ोर का झटका लगा. नीता अम्बानी जब 23 साल की थी तब डॉक्टर ने बताया की वो कभी माँ नहीं बन पाएंगी इस बात ने नीता को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था.

Neeta Ambani and Mukesh Ambani
Neeta Ambani and Mukesh Ambani

इस बात का खुलासा नीता ने खुद एक इंटरव्यू में किया था कि जब वो 23 साल की थी तब उन्हें इस बात का पता लगा की वो कभी कंसीव नहीं कर पाएंगी। इस खबर को सुनने के बाद नीता पूरी तरह से हिल गयी थी. नीता अंबानी ने बताया था – शादी के कुछ सालों बाद डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मैं कभी मां नहीं बन सकती। यहां तक मैं जब स्कूल में थी, तब भी इस शीर्षक से निबंध लिखती थी, ‘जब मैं मां बनूंगी…’

Neeta Ambani and Mukesh Ambani with thier kids Isha Ambani and Akash Ambani
Neeta Ambani and Mukesh Ambani with thier kids Isha Ambani and Akash Ambani

लेकिन माँ न बन पाने वाली बात के बाद भी नीता आज तीन बच्चो की माँ है. नीता अंबानी ने आईवीएफ तकनीक के जरिए ईशा और आकाश अंबानी को जन्म दिया। ये दोनों जुड़वां पैदा हुए थे. वही मैगजीन इंटरव्यू ईशा ने अपने हुए भाई आकाश के पैदा होने का खुलासा किया था उन्होंने बताया कि वे और उनके जुड़वां भाई आकाश IVF बेबी हैं। ईशा ने बताया, “मेरे पेरेंट्स की शादी के 7 साल बाद हम भाई-बहन का जन्म IVF के जरिए हुआ.

वही आपको बतादे आईवीएफ यानी इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एग और स्पर्म को शरीर के बाहर यानी लैब में फर्टिलाइज किया जाता है. आकाश और ईशा के जन्म के तीन साल बाद नीता अंबानी नेचुरल तरीके से प्रेग्नेंट हुईं। तब अनंत अंबानी का जन्म हुआ.

आपको बतादे कि डॉक्टर फिरुजा पारिख की सलाह पर और उनकी देख-रेख में ही नीता अंबानी ने आईवीएफ तकनीक के जरिए जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया था. नीता ही नहीं बल्कि डॉक्टर फिरुजा पारिख की देखरेख में फराह खान ने एक साथ अपने तीन बच्चों को जन्म दिया था. वही पारिख ने ही तुषार कपूर को भी आईवीएफ तकनीक से पिता बनाया था.

Related posts