Lifestyle News

गर्मियों में अपनी स्कीन का ऐसे रखें ख्याल

गर्मियां आने वाली है। गर्मियों में चहरे का खास ख्याल रखना पड़ता है।अक्सर देखा जाता है की गर्मियां आते ही हमारे चेहरे का स्किन टोन डार्क होने लगता है. तेज धूप, गर्मी और धूल हमारे चेहरे की चमक को मिटा देते हैं। जिसकी वजह से हमारा कॉन्फिडेंट भी लो हो जाता है। और हम इन सबको लेकर टेंशन में आ जाते हैं।इन सभी झंझटों से बचने के लिए और अपनी त्वचा को पहले की तरह चमकदार बनाए रखने के लिए गर्मी में अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत है।तो आइए आज आपको बताते कैसे आप गर्मी में अपनी स्कीन का ख्याल रख सकते है।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल(protect skin with sunscreen)

घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

गर्मी आते ही तेज धूप से चेहरा खराब होने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि आप घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, जोकि आपके चेहरे को सूरज की किरणों से बचाने में मदद करता है. आपके सनस्क्रीन में यूवीए और यूवीबी होना चाहिए, जो एसपीएफ 30 और एसपीएफ 70 में आता हो. सनस्क्रीन आपको सूरज की यूवी रेज से बचाती है. घर से बाहर जाने से आधा घंटा पहले सनस्क्रीन लगाएं.

कम से कम मेकअप करें(no makeup)

गर्मियों में कम मेकअप करना सबसे अच्छा होता है

गर्मियों में कम मेकअप करना सबसे अच्छा होता है लेकिन आप अगर फाउंडेशन लगाना चाहती हैं तो आपको इसके बाद एसपीएफ युक्त फेस पाउडर भी लगाना चाहिए, जिससे आप रूखी त्वचा से बच सकेंगे. मेकअप हल्का हो या ज्यादा पसीने और चिपचिपाहट के कारण यह आपकी स्किन को खराब कर सकता है. हालांकि अगर आप मेकअप कर रहे हैं तो आपको इसके बाद चेहरे की डीप क्लीनजिंग करनी चाहिए.

एक्सफॉलिएशन जरूरी है(exfoliation of skin)

सप्ताह में एक बार एक्सफॉलिएट जरूर करें

लोगों की स्किन कई एक्सटर्नल फैक्टर से प्रभावित होती है, ऐसे में कम से कम सप्ताह में एक बार एक्सफॉलिएट जरूर करें. स्किन को एक्सफॉलिएट करने से आपकी त्वचा नरम और मुलायम भी रहती है. सफाई के बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने से ये स्किन में अंदर तक समा जाता है और लंबे समय तक आपकी स्किन (skin care) को सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करता है

गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं(drink more water in summer)

हर 30 मिनट में कम से कम एक बार पानी पिएं

गर्मी के दौरान भी अगर आपको अपने चेहरे पर ग्लो बनाए रखना है तो आपको एक दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए. हो सके तो पानी की बोतल अपने साथ रखें और याद रखें कि हर 30 मिनट में कम से कम एक बार पानी पिएं. पानी न केवल आपको तरोताजा महसूस करने में मदद करता है.

लोशन से अपने शरीर को हाइड्रेट करें(Hydrate Your Body With Lotion)

घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

गर्मियों में आपको हमेशा अपने साथ एक समर लोशन रखना चाहिए. लोशन लगाने से स्किन हाइड्रेट रहता है. इतना ही नहीं बॉडी लोशन लगाने से स्किन के दाग-धब्बे दूर होते हैं. हालांकि, आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से लोशन लेना चाहिए. सेंसटिव स्किन वालों को ऐसा बॉडी लोशन लेना चाहिए, जिसमें रोज वॉटर, विटामिन ग्लिसरीन, कैमोमाल जैसे इंग्रीडिऐंट्स मौजूद हों

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

10 घंटे ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

10 घंटे ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

11 घंटे ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

11 घंटे ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

11 घंटे ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

1 सप्ताह ago