Wedding outfits: जब भी घर में किसी खास व्यक्ति की शादी होती है, तो उस शादी में लड़कियां काफी कंफ्यूज हो जाती हैं. चाहे भाई, चाचा या मामा की शादी हो या बहन, बुआ, मौसी की लड़कियां खुद को एक नया लुक देने की कोशिश में लगी रहती हैं. लेकिन अक्सर शादी की भागदौड़ और काम में आप अपने लिए एक बेहतरीन आउटफिट नहीं चुन पाते हैं.
फिलहाल शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. अगर आपके किसी खास भाई बंधु की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली है और आपने अपना आउटफिट नहीं चुना है तो हम आपको कुछ बेहतरीन आउटफिट बताने वाले हैं. जिन्हें पहनकर आप शादी में सबसे अलग और सुंदर दिखाई देंगी. तो आइए जानते हैं आप शादियों में किस तरह के आउटफिट को पहनकर सभी से हटके लग सकती हैं..
क्रॉप टॉप, स्कर्ट लंहगा
शादियों में संगीत और मेहंदी जैसे कई छोटे छोटे कार्यक्रम होते हैं. इन कार्यक्रमों में आप क्रॉप टॉप और स्कर्ट लहंगा पहन सकते हैं. आजकल इसका ट्रेंड काफी ज्यादा है. आप स्टाइलिश क्रॉप टॉप और स्कर्ट लहंगा को आसानी से फंक्शन में कैरी भी कर सकते हैं.
ऑफ बीट कलर लंहगा
आजकल ऑफबीट कलर के लहंगा काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. डार्क कलर लहंगा दुल्हन पर ही अच्छा लगता है. ऐसे में दुल्हन से थोड़ा हटकर आउटफिट पहनने के लिए आप ऑफबीट कलर लहंगा शादी में जरूर पहन सकते हैं.
अनारकली लंहगा
अनारकली लहंगा थोड़ा पुराना स्टाइल है. लेकिन आज के टाइम में पुराना स्टाइल ही नया स्टाइल बनकर छाया हुआ है. अनारकली लहंगा पहनकर आप सबसे अलग लग सकती हैं. यह लहंगा आपको बिल्कुल अनारकली वाला लुक देगा.
केप स्टाइल लंहगा
आजकल के टाइम में केप स्टाइल लहंगा काफी ज्यादा ट्रेंड में है. लहंगा चोली काफी पुराना फैशन हो गया है इसलिए आप अगर अपनी किसी खास शादी में जाने वाले हैं तो आप केप स्टाइल लंहगें से जुड़ी कई वैरायटी देख सकते हैं.
कोल्ड शोल्डर लहंगा
अगर आप अपने लहंगे को थोड़ा अलग स्टाइल देना चाहती है तो कोल्ड शोल्डर लहंगा आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा. बेशक आज के टाइम में जो ज्यादा अपडेटेड हैं उन्हें भी इस लहंगे की डिजाइन के बारे में पता होगा. ऐसे में आप भी थोड़ा अपडेट होकर कोल्ड शोल्डर लहंगा पहनकर ही शादी में धूम मचा सकते हैं.
फ्लोर लेंथ अनारकली गाउन
घर की शादी से जुड़े संगीत या मेहंदी फंक्शन में आप फ्लोर लेंथ का अनारकली गाउन भी पहन सकते हैं. गाउन भी लड़कियों के लिए काफी सुंदर आउटफिट है. इसमें आप बहुत ज्यादा सुंदर और परी की तरह लगते हैं. आप अनारकली गाउन का बहुत अच्छा डिजाइन लेकर सबसे अलग लग सकते हैं.
ब्राइट कलर लहंगा
ऑफ बीट लहंगा अपनी जगह और ब्राइट कलर लहंगा अपनी जगह शानदार है. लेकिन अगर आप ब्राइट कलर ज्यादा पसंद करते हैं तो आप अपने घर की शादी में ब्राइट कलर लहंगा पहन सकते हैं.
शरारा
इसके अलावा आजकल की शादियों में शरारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. शरारा पुराने समय में काफी पहना जाता था लेकिन फिर से पुराना फैशन आम लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में आप शादी में हिट दिखने के लिए शरारा भी पहन सकते हैं.
पेस्टल कलर लहंगा
पेस्टल कलर लहंगा भी लड़कियों की पहली पसंद है. इसके खूबसूरत कलर की वजह से इसका लोग भी काफी अच्छा आता है. पेस्टल कलर लहंगा पहनने के बाद आपका चेहरा भी खिल उठता है.
प्रिंसेस लाइक गाउन
प्रिंसेस लाइक गाउन में गाउन की डिजाइन एक प्रिंसेस गाउन की तरह होती है. जिसे कम उम्र की लड़कियां काफी अच्छे से पहन कर शादी में सुंदर दिख सकती हैं.