कैसे हुई थी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा की मुलाकात पॉलिटिशियन राघव चड्डा से

Parineeti Chopra affair

बॉलीवुड में लव अफेयर के चर्चे तो आए दिन होते रहते हैं किसी ने किसी सेलिब्रिटी का किसी ने किसी के साथ अफेयर चलता ही रहता है।इन दिनों भी एक और अफेयर बहुत ट्रेंड पर चल रहा है।वह अफेयर बॉलीवुड की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और देश के सबसे हैंडसम पॉलीटिशियन और सबसे कम उम्र के सांसद राघव चड्ढा का है। इन दोनों को साथ में स्पॉट किया गया है।ये दोनों एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तो चलिए जानते हैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के अफेयर के बारे में

कैसे हुई थी परणिति और राघव की मुलाकात(First meeting)

raghav and pariniti friend
दोनों की मुलाकात लंदन में हुई

आप सोच रहे होंगे कि दोनों एक दूसरे के साथ कैसे संपर्क में आए होंगे? तो आपको बताते हैं कि राघव और परिणीति के बीच ब्रिटेन कनेक्शन है. दोनों ने ही ब्रिटेन में पढ़ाई की है. और आपको बता दें दोनों ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की है। तो शायद इनकी दोस्ती पहले इससे रही होगी लेकिन इनका प्यार अब बढ़ रहा है।अब ऐसा हो सकता है की ये सिर्फ अच्छे दोस्त हो. बताया जा रहा है कि यह दोनों लंदन में एक इवेंट के दौरान भी मिले थे तो शायद हो सकता है यही से इनका अफेयर शुरू हुआ हो।

कैसा है लोगो का रिएक्शन(fan’s reaction)

new love birds
बी टाउन की नई लव स्टोरी

इन दोनों की साथ में तस्वीरों को देखकर फ्रेंड्स काफी खुश हैं फैंस कयास लगा रहे हैं जैसे स्वरा और फहाद की शादी हुई। अब ऐसे ही परिणीति और राघव की शादी होगी। इनके चाहने वालों में खुशी की लहर झूम रही है।

परिणीति और राघव की डिनर डेट(pariniti and raghav date)

dinner date
डेट पर गए दोनों

मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया है. सोशल मीडिया पर दोनों को साथ देख चर्चाएं हैं कि वो डिनर डेट के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे थे।डिनर डेट पर दोनों पहने थे सेम कलर के कपड़ेइस मुलाकात के लिए राघव चड्ढा और परिणीति दोनों ने ही व्हाइट टी शर्ट पहनी थी. दोनों का यूं कलर कॉर्डिनेट कर कपड़े पहनना भी लोगों में शक पैदा कर रहा है. हालांकि, अभी तक इन खबरों पर दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.

राघव चड्ढा ही नहीं, इन 6 एक्टर्स के साथ भी जुड़ चुका है परिणीति चोपड़ा का नाम

Related posts