गरीबी में बीता बचपन, आज है करोडो की संपत्ति के मालिक, जानिए निरहुआ की कुल नेटवर्थ

Dinesh Laal Yadav

इस समय में यूपी में लोकसभा उप चुनाव का माहौल चल रहा है. वही बीजेपी ने यूपी में लोकसभा उप चुनाव बंपर जीत दर्ज की है. यूपी रामपुर के बाद आजमगढ़ से भी बीजेपी ने जीत दर्ज की. आजमगढ़ से भोजपुरी फिल्मो के पॉपुलर एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हरा कर जीत हासिल की. निरहुआ एक समय में शादियों में गाना गाकर अपना घर चलते है लेकिन आज वो भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है तो आइये आज जानते है निरहुआ कुल कितनी संपत्ति के मालिक है.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक छोटे से गांव टंडवा में जन्मे दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है. निरहुआ ने अपना करियर बतौर गायक शुरू किया था इसके बाद वो फिल्मों में उतरे वही अब वो बीजेपी की ओर से आजमगढ़ में यूपी लोकसभा उप चुनाव जीत चुके है. दिनेश लाल यादव के पास करोडो की संपत्ति है. निरहुआ के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

Nirahua
Nirahua’s total net worth, car collection

निरहुआ को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का शाहरुख खान कहा जाता है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी है वही उनकी पॉपुलैरिटी भी फैंस के बीच काफी है ऐसे में उनकी हर फिल्म से कमाई भी तगड़ी है. रिपोर्ट के अनुसार निरहुआ एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं.

वही निरहुआ के पास 6 करोड़ की सम्पति में गोरखपुर में 45 लाख रुपये की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी, वही मुंबई में करीब 3 करोड़ रुपये का एक फ्लैट, करीब 1 करोड़ रुपये की एग्रीकल्चर लैंड और लगभग 15 लाख रुपये की नॉन-एग्रीकल्चर लैंड शामिल है. उनके पास 7 लाख की एक बीमा पॉलिसी और 1 लाख कीमत का एक जनरेटर भी है।

निरहुआ को गाड़ियों का ज़्यादा शौक नहीं है लेकिन फिर भी उनके पास कई गाड़ियां है. उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी और लग्जीरियस गाड़ियां हैं. वही निरहुआ के हलफनामे के अनुसार उनके पास एक बजाज पल्सर भी है.

आज ऐशो आराम की ज़िंदगी जीने वाले निरहुआ का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था। उनके पिता एक फैक्ट्री में काम करते थे, जहां पर उन्हें महज 3500 रुपए वेतन मिलता था. निरहुआ को बचपन से गाने का शौक था उन्होंने अपने चचेरे भाई विजय लाल से संगीत सीखा था और शादियों में गाना गए करते थे. निरहुआ को पहचान साल 2003 में आये भोजपुरी एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ से मिली थी। वहीं, फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2008 में भोजपुरी फिल्म ” निरहुआ रिक्शावाला” के साथ की और इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी.

Related posts