Celebrity Data bank

गरीबी में बीता बचपन, आज है करोडो की संपत्ति के मालिक, जानिए निरहुआ की कुल नेटवर्थ

इस समय में यूपी में लोकसभा उप चुनाव का माहौल चल रहा है. वही बीजेपी ने यूपी में लोकसभा उप चुनाव बंपर जीत दर्ज की है. यूपी रामपुर के बाद आजमगढ़ से भी बीजेपी ने जीत दर्ज की. आजमगढ़ से भोजपुरी फिल्मो के पॉपुलर एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हरा कर जीत हासिल की. निरहुआ एक समय में शादियों में गाना गाकर अपना घर चलते है लेकिन आज वो भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है तो आइये आज जानते है निरहुआ कुल कितनी संपत्ति के मालिक है.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक छोटे से गांव टंडवा में जन्मे दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है. निरहुआ ने अपना करियर बतौर गायक शुरू किया था इसके बाद वो फिल्मों में उतरे वही अब वो बीजेपी की ओर से आजमगढ़ में यूपी लोकसभा उप चुनाव जीत चुके है. दिनेश लाल यादव के पास करोडो की संपत्ति है. निरहुआ के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति है.  

Nirahua’s total net worth, car collection

निरहुआ को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का शाहरुख खान कहा जाता है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी है वही उनकी पॉपुलैरिटी भी फैंस के बीच काफी है ऐसे में उनकी हर फिल्म से कमाई भी तगड़ी है. रिपोर्ट के अनुसार निरहुआ एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं.

वही निरहुआ के पास 6 करोड़ की सम्पति में गोरखपुर में 45 लाख रुपये की एक कमर्शियल प्रॉपर्टी, वही मुंबई में करीब 3 करोड़ रुपये का एक फ्लैट, करीब 1 करोड़ रुपये की एग्रीकल्चर लैंड और लगभग 15 लाख रुपये की नॉन-एग्रीकल्चर लैंड शामिल है. उनके पास 7 लाख की एक बीमा पॉलिसी और 1 लाख कीमत का एक जनरेटर भी है।

निरहुआ को गाड़ियों का ज़्यादा शौक नहीं है लेकिन फिर भी उनके पास कई गाड़ियां है. उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी और लग्जीरियस गाड़ियां हैं. वही निरहुआ के हलफनामे के अनुसार उनके पास एक बजाज पल्सर भी है.

आज ऐशो आराम की ज़िंदगी जीने वाले निरहुआ का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था। उनके पिता एक फैक्ट्री में काम करते थे, जहां पर उन्हें महज 3500 रुपए वेतन मिलता था. निरहुआ को बचपन से गाने का शौक था उन्होंने अपने चचेरे भाई विजय लाल से संगीत सीखा था और शादियों में गाना गए करते थे. निरहुआ को पहचान साल 2003 में आये भोजपुरी एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ से मिली थी। वहीं, फिल्मी करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2008 में भोजपुरी फिल्म ” निरहुआ रिक्शावाला” के साथ की और इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी.  

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago