सुरेश रैना से लेकर रविन्द्र जडेजा तक इन क्रिकेटरों ने की है आरेंज मैरिज

Svg%3E

कहते हैं किसी भी रिश्ते में प्यार होना बहुत जरूरी है. तभी वह रिश्ता अच्छे से चल पाता है. शादी भी उन्हीं रिश्तों में से एक है. जिसमें प्यार के साथ-साथ भरोसा होना भी बहुत जरूरी है. लेकीन ये जरूरी नहीं की शादी के पहले ही आप एक दूसरे को जाने तभी आपमें प्यार हो सकता है. बल्की शादी के बाद भी आप अपने पार्टनर को अच्छे से जान रहे हो. और उसकी भावनाओं की कद्र कर रहे हो.तो आप में प्यार होना लाजमी है. हमारी इन्हीं सब बातों को साबित किया है. भारतीय क्रिक्रेटर्स ने जिन्होंने आरेंज मैरिज की है. लेकीन आज भी इनका रिश्ता अच्छा चल रहा है.आइए जानते हैं इन क्रिकेटरों के बारे में.

सुरेश रैना(SURESH RAINA)

Svg%3E
सुरेश और प्रियंका बचपन में एक-दूसरे के पड़ोसी थे

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 3 अप्रैल, 2015 को प्रियंका चौधरी से शादी की थी. सुरेश और प्रियंका बचपन में एक-दूसरे के पड़ोसी थे. लेकीन कुछ टाइम के बाद प्रियंका की फैमिली पंजाब शिफ्ट हो गई थी. फिर उसके बाद उन लोगों का एक दूसरे से कोई कांटेट नहीं हुआ. लेकिन सुरेश की मां और प्रियंका की मां दोनों अच्छी सहेली थी. उन्होंने अपने बच्चो की शादी तय कर दी. जिसके बाद सुरेश और प्रियंका की शादी हुई.

राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID)

Svg%3E
राहुल और विजेता पेंढारकर के परिवारों के बीच हमेशा करीबी रिश्ता रहा है

वह शख्स जिसे हमेशा ‘द वॉल’ के नाम से जाना जाएगा, वह सभी समय के सबसे भरोसेमंद क्रिकेटरों में से एक है.हम बात कर रहे हैं.राहुल द्रविड़ की जिनकी आरेंज मैरिज हुई है. राहुल और विजेता पेंढारकर के परिवारों के बीच हमेशा करीबी रिश्ता रहा है.उनके पेरेंट्स एक-दूसरे को वर्षों से जानते थे. इसी वजह से उन्होंने अपने बच्चों की 4 मई 2003 को शादी करवा दी.

अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane)

Svg%3E
राधिका धोपावकर अजिंक्य की बचपन की दोस्त थीं

अजिंक्य रहाणे सबसे डिसेंट क्रिकेटरों में से एक हैं.उनकी शादी राधिका धोपावकर से हुई है.
राधिका धोपावकर अजिंक्य की बचपन की दोस्त थीं.
लेकिन उन दोनों में दोस्ती से बढ़कर कुछ नहीं था. राधिका और अजिंक्य के पेरेंट्स ने उन दोनों का रिश्ता पक्का करवाया.और उनकी शादी करवाई.

श्रीसंत(S. Sreesanth)

Svg%3E
श्रीसंत ने भुवनेश्वरी से शादी की

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने बॉलीवुड और कॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को डेट करने के बाद अपने पैरेंट्स की पसंद की लड़की भुवनेश्वरी से शादी की. भले ही श्रीसंत का क्रिकेट करियर ज्यादा न चला हो.लेकिन भुवनेश्वरी ने उनका हर मोड़ पर साथ दिया.

https://gajabkhabre.com/sports/specialty-of-ma-chidambaram-stadium/: सुरेश रैना से लेकर रविन्द्र जडेजा तक इन क्रिकेटरों ने की है आरेंज मैरिज

वीवीएस लक्ष्मण(VVS Laxman)

Svg%3E
जीआर शैलजा और वीवीएस लक्ष्मण की शादी 2004 में हुई

वीवीएस लक्ष्मण को हमेशा महानतम भारतीय बल्लेबाजों में से एक माना जाएगा. लक्ष्मण की मां ने उनकी शादी तय की थी.जीआर शैलजा और वीवीएस लक्ष्मण की शादी 2004 में हुई.

गौतम गंभीर(Gautam Gambhir)

Svg%3E
गौतम गंभीर और उनकी पत्नी नताशा बिजनेसमैन परिवार से हैं

गौतम गंभीर और उनकी पत्नी नताशा बिजनेसमैन परिवार से हैं.अपने-अपने माता-पिता के ज़रिए ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.गौतम गंभीर गेंदबाजों के लिए एक बुरा सपना थे.लेकिन नताशा के लिए नहीं दोनों अच्छे दोस्त बन गए. 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद, गौतम ने 29 अक्टूबर, 2011 को नताशा से शादी की.

रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja)

Svg%3E
रविंद्र जडेजा ने रिवाबा सोलंकी से अप्रैल 2016 में शादी की

रविंद्र जडेजा ने रिवाबा सोलंकी से अप्रैल 2016 में शादी की थी. जडेजा के घर वालों ने अपनी बेटी की एक दोस्त को अपने बेटे के लिए चुना था.जडेजा की बहन नैना ने ही अपनी एक दोस्त रिवाबा को उनसे मिलवाया था.जडेजा और रिवाबा की पहली मुलाकात के तीन महीनों के अंदर ही दोनों की सगाई हो गई थी. इसके बाद फौरन दोनों ने शादी भी कर ली.

Related posts