Celebrity Data bank

मुकेश अंबानी और रतन टाटा कौन है ज्यादा अमीर? लाइफस्टाइल में क्या है अंतर

मुकेश अंबानी और रतन टाटा देश के ऐसे नाम हैं जिनका दुनिया में एक अलग रुतबा है। दोनों की अलग ही पर्सनैलिटी है। दोनों की अमीरी के चर्चे भी सभी ने अक्सर सुने है. वही मुकेश अंबानी अक्सर लाइमलाइट में रहते है और रतन टाटा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। तो आइये आज जानते है इन दोनों महान हस्तियों के जीवन में क्या क्या अंतर है.

Difference between Mukesh Ambani and Ratan Tata

मुकेश अंबानी और रतन टाटा की कंपनियां

देश के सबसे अमीर शख़्स की लिस्ट में शुमार रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के पास 6 से 8 कंपनियां है. रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड सेक्टर में ही काम करती है. वही देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के पास 135 से अधिक कंपनियां हैं। टाटा ग्रुप लगभग हर क्षेत्र में काम कर रहा है.

मुकेश अंबानी और रतन टाटा का शेयर

एशिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी रिलायंस में 48 प्रतिशत शेयर के मालिक हैं. वहीं बात करे रतन टाटा की तो वह कंपनी में 1 प्रतिशत से भी कम शेयर के मालिक है. टाटा कंपनी का 66 प्रतिशत शेयर उनकी ही कंपनी के अलग-अलग ट्रस्ट सर रतन टाटा ट्रस्ट, सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट, टाटा एजुकेशन ट्रस्ट जैसी संस्थाओं को डोनेट किया जाता है। ये ट्रस्ट शिक्षा, हेल्थ, लाइवलीहुड जनरैशन आर्ट एंड कल्चर जैसे अलग सेक्टर्स में काम कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी और रतन टाटा का लाइफस्टाइल

मुकेश अंबानी के पास पैसो की कमी नहीं है वो जितना कमाते है उससे अधिक खर्च भी करते है. मुकेश अंबानीने अपनी बेई की शादी में करीब 110 करोड़ रुपये खर्च किये थे. वो अपनी पत्नी नीता अंबानी को कई महंगे देते है. उन्होंने अपनी पत्नी को करोड़ों का आलीशान प्राइवेट जेट और कई लग्जरी कार गिफ्ट की है. मुकेश अंबानी के पास एक आलीशान यार्ट भी है जो सोलर ग्लास रूफ से बनाई गई है और इसकी कीमत 700 करोड़ रु. थी। वही मुकेश अंबानी  4,00,000 स्क्वेयर फीट में करीब 11 हजार करोड़ रुपए में बने आलीशान घर एंटीलिया में रहते है. वो अक्सर अपनी लग्जीरियस लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है.

Diffrence between Lifestyle of Mukesh Ambani and Ratan Tata

वही रतन टाटा अपने सादगी भरे जीवन को लेकर चर्चा में रहते है. रतन टाटा के पास मुंबई के कोलाबा में एक आलीशान घर है जो कि 14,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इस घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है. रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की. रतन टाटा अपने पैसे को अधिकतर नए स्टार्टअप में इन्वेस्ट करते है. वही उनका टाटा ग्रुप सोशल वर्क में काफी आगे है। रतन टाटा के पास डसॉल्ट फाल्कन 2000 प्राइवेट जेट भी है जिसे फ्रांसीसी इंजीनियरों ने बनाया है वही इसकी कीमत करीब 224 करोड़ रुपये है.

मुकेश अंबानी और रतन टाटा का कार कलेक्शन

मुकेश अंबानी के पास है करीब 168 लग्जरी कारों का कलेक्शन है. अंबानी के कार कलेक्शन में Rolls Royce, Bentley और Mercedes जैसी कारें शामिल हैं।  मुकेश अंबानी के पास अल्ट्रा-लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज 660 गार्ड है जिसकी शुरुआती कीमत 10 करोड़ है. वही इनके पास बेंटायगा बेंटले द्वारा बनाई गयी एसयूवी कार है जिसकी कीमत 7.6 करोड़ रुपये है। इसके सिवा उनके पास दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लक्जरी कारों में से एक बेंटले फ्लाइंग स्पर भी है, जिसकी कीमत करोड़ो में है. मुकेश अंबानी के गैराज में रॉल्स रॉयस ड्रॉप हेड कूपे कार भी है इस कार की कीमत करीब 7.6 करोड़ रुपये है। अंबानी के कार कलेक्शन में Tesla Model S इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। इस कार की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है।

Diffrence between car collection of Mukesh Ambani and Ratan Tata

वही रतन टाटा के पास भी कई लग्जीरियस गाडियां है. रतन टाटा पास फेरारी कैलिफोर्निया जिसकी कीमत 2.82 करोड़ रुपये है, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जिसकी कीमत करीब 1. 57 करोड़ रुपये है, लैंड रोवर फ्रीलैंडर जैसी कारें है. जिनकी कीमत करोड़ों में है. रतन टाटा के पास टाटा इंडिगो मरीना भी है। रतन टाटा के पास मासेराती क्वाट्रोपोर्टे भी, जिसकी कीमत करीब 1.71 – 2.11 करोड़ के बीच बताई जाती है. इन के अलावा उनके पास क्रिसलर सेब्रिंग, मर्सिडीज-बेंज W124, कैडिलैक XLR और मर्सिडीज-बेंज 500 SL जैसी कारें भी हैं।

Akansha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

1 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

3 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

1 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago