मुकेश अंबानी और रतन टाटा देश के ऐसे नाम हैं जिनका दुनिया में एक अलग रुतबा है। दोनों की अलग ही पर्सनैलिटी है। दोनों की अमीरी के चर्चे भी सभी ने अक्सर सुने है. वही मुकेश अंबानी अक्सर लाइमलाइट में रहते है और रतन टाटा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। तो आइये आज जानते है इन दोनों महान हस्तियों के जीवन में क्या क्या अंतर है.
देश के सबसे अमीर शख़्स की लिस्ट में शुमार रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के पास 6 से 8 कंपनियां है. रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड सेक्टर में ही काम करती है. वही देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के पास 135 से अधिक कंपनियां हैं। टाटा ग्रुप लगभग हर क्षेत्र में काम कर रहा है.
एशिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी रिलायंस में 48 प्रतिशत शेयर के मालिक हैं. वहीं बात करे रतन टाटा की तो वह कंपनी में 1 प्रतिशत से भी कम शेयर के मालिक है. टाटा कंपनी का 66 प्रतिशत शेयर उनकी ही कंपनी के अलग-अलग ट्रस्ट सर रतन टाटा ट्रस्ट, सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट, टाटा एजुकेशन ट्रस्ट जैसी संस्थाओं को डोनेट किया जाता है। ये ट्रस्ट शिक्षा, हेल्थ, लाइवलीहुड जनरैशन आर्ट एंड कल्चर जैसे अलग सेक्टर्स में काम कर रहे हैं।
मुकेश अंबानी के पास पैसो की कमी नहीं है वो जितना कमाते है उससे अधिक खर्च भी करते है. मुकेश अंबानीने अपनी बेई की शादी में करीब 110 करोड़ रुपये खर्च किये थे. वो अपनी पत्नी नीता अंबानी को कई महंगे देते है. उन्होंने अपनी पत्नी को करोड़ों का आलीशान प्राइवेट जेट और कई लग्जरी कार गिफ्ट की है. मुकेश अंबानी के पास एक आलीशान यार्ट भी है जो सोलर ग्लास रूफ से बनाई गई है और इसकी कीमत 700 करोड़ रु. थी। वही मुकेश अंबानी 4,00,000 स्क्वेयर फीट में करीब 11 हजार करोड़ रुपए में बने आलीशान घर एंटीलिया में रहते है. वो अक्सर अपनी लग्जीरियस लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है.
वही रतन टाटा अपने सादगी भरे जीवन को लेकर चर्चा में रहते है. रतन टाटा के पास मुंबई के कोलाबा में एक आलीशान घर है जो कि 14,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इस घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है. रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की. रतन टाटा अपने पैसे को अधिकतर नए स्टार्टअप में इन्वेस्ट करते है. वही उनका टाटा ग्रुप सोशल वर्क में काफी आगे है। रतन टाटा के पास डसॉल्ट फाल्कन 2000 प्राइवेट जेट भी है जिसे फ्रांसीसी इंजीनियरों ने बनाया है वही इसकी कीमत करीब 224 करोड़ रुपये है.
मुकेश अंबानी के पास है करीब 168 लग्जरी कारों का कलेक्शन है. अंबानी के कार कलेक्शन में Rolls Royce, Bentley और Mercedes जैसी कारें शामिल हैं। मुकेश अंबानी के पास अल्ट्रा-लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज 660 गार्ड है जिसकी शुरुआती कीमत 10 करोड़ है. वही इनके पास बेंटायगा बेंटले द्वारा बनाई गयी एसयूवी कार है जिसकी कीमत 7.6 करोड़ रुपये है। इसके सिवा उनके पास दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लक्जरी कारों में से एक बेंटले फ्लाइंग स्पर भी है, जिसकी कीमत करोड़ो में है. मुकेश अंबानी के गैराज में रॉल्स रॉयस ड्रॉप हेड कूपे कार भी है इस कार की कीमत करीब 7.6 करोड़ रुपये है। अंबानी के कार कलेक्शन में Tesla Model S इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। इस कार की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है।
वही रतन टाटा के पास भी कई लग्जीरियस गाडियां है. रतन टाटा पास फेरारी कैलिफोर्निया जिसकी कीमत 2.82 करोड़ रुपये है, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जिसकी कीमत करीब 1. 57 करोड़ रुपये है, लैंड रोवर फ्रीलैंडर जैसी कारें है. जिनकी कीमत करोड़ों में है. रतन टाटा के पास टाटा इंडिगो मरीना भी है। रतन टाटा के पास मासेराती क्वाट्रोपोर्टे भी, जिसकी कीमत करीब 1.71 – 2.11 करोड़ के बीच बताई जाती है. इन के अलावा उनके पास क्रिसलर सेब्रिंग, मर्सिडीज-बेंज W124, कैडिलैक XLR और मर्सिडीज-बेंज 500 SL जैसी कारें भी हैं।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…