Political news

भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची (1947-2022)

भारत में राष्ट्रपति राज्य का प्रमुख होता है और उन्हें देश का प्रथम नागरिक माना जाता है| राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बिना भारत में कोई भी कानून लागू नहीं हो सकता है | राष्ट्रपति देश का तो मुखिया होते ही है, साथ ही वह तीनों सेनाओं (जल सेना, थल सेना और वायु सेना ) के प्रमुख और विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के भी प्रमुख होते है।

1947 में आजादी के बाद जब 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ तो उसके कांस्टीट्यूशनल हेड राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ही थे। देश को अब तक 14 राष्ट्रपति मिल चुके हैं और वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति हैं।

देश को जल्द ही अपना नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख होगी. लोगों के बीच अगले राष्ट्रपति को लेकर अब उत्सुकता बढ़ने लगी है। तो आइए आज जानते हैं आज़ादी के बाद से अब तक कौन कौन बन चुके है देश के राष्ट्रपति।

डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Rajendra Prasad)

Dr. Rajendra Prasad was the president of India

डॉ राजेन्द्र प्रसाद 26 जनवरी से 13 मई 1962 तक देश के राष्ट्रपति बने रहे। डॉ राजेन्द्र प्रसाद भारत के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे, जिन्होंने दो कार्यकालों तक राष्ट्रपति पद पर कार्य किया था. वे संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे और भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन के प्रमुख नेता भी रहे।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan was the president of India

 डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक देश के राष्ट्रपति बने रहे। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन उप राष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति थे. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को आता है और इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

डॉ जाकिर हुसैन (Dr. Zakir Husain)

Dr. Zakir Husain was the president of India

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बाद डॉ जाकिर हुसैन देश के तीसरे राष्ट्रपति बने थे. डॉ जाकिर हुसैन 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक अपने पद पर कार्यरत थे. डॉ जाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने थे. डॉ जाकिर हुसैन जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापक भी है. राष्ट्रपति पद पर कार्यरत रहते हुए उनका निधन हुआ था.

वी वी गिरि (V. V. Giri)

V. V. Giri was the president of India

देश के चौथे राष्ट्रपति वी वी गिरि थे.  इनका पूरा नाम वराहगिरी वेंकटगिरी है. वी वी गिरि 13 मई 1967 से 3 मई तक राष्ट्रपति बने थे. उन्होंने इस पद पर सिर्फ दो महीने से अधिक कार्य किया और फिर उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। 1975 में उनको भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

फखरुद्दीन अली अहमद (Fakhruddin Ali Ahmed)

Fakhruddin Ali Ahmed was the president of India

वी वी गिरि के बाद फखरुद्दीन अली अहमद देश के पांचवे राष्ट्रपति बने. फखरुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक राष्ट्रपति पद पर कार्यरत रहे. फखरुद्दीन अली अहमद का कार्यकाल विवादों भरा रहा, क्योंकि उस समय पूरे देश में आपातकाल घोषित किया गया था।

नीलम संजीव रेड्डी (Neelam Sanjiva Reddy)

Neelam Sanjiva Reddy was the president of India

भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी थे. नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक राष्ट्रपति पद पर कार्यरत थे. नीलम संजीव रेड्डी भारत के ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्हें राष्ट्रपति के उम्मीदवार होते हुए पहली बार विफलता मिली लेकिन दूसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने के बाद वह राष्ट्रपति पद पर चुने गए थे.

ज्ञानी जैल सिंह (Zail Singh)

Zail Singh was the president of India

पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्र के मंत्री रहे ज्ञानी जैल सिंह देश के सातवें राष्ट्रपति बने थे. ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गाँधी की हत्या और 1984 में सिख विरोधी दंगे जैसी कई बड़ी घटनाएं घटी थी.

आर. वेंकटरमण (Ramaswamy Venkataraman)

Ramaswamy Venkataraman was the president of India

ज्ञानी जैल सिंह के बाद आर. वेंकटरमण देश के राष्ट्रपति बने. आर. वेंकटरमण राष्ट्रपति बनने से पहले 1984 से 87 तक भारत के उप राष्ट्रपति थे. आर. वेंकटरमण 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक राष्ट्रपति रहे. वे एक भारतीय वकील, स्वतंत्रता संग्रामी और महान राजनेता थे जिन्होंने अपने राष्ट्रपति काल में सर्वाधिक प्रधानमंत्री को उनकी पद की शपथ दिलाई थी.

डॉ शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shankar Dayal Sharma)

Dr. Shankar Dayal Sharma was the president of India

वे अपने राष्ट्रपति पद से पहले, भारत के आठवें उप राष्ट्रपति थे. 1952 से 56 तक वे भोपाल के मुख्यमंत्री और 1956 से 67 तक कैबिनेट मिनिस्टर रहे डॉ शंकर दयाल शर्मा 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक देश के राष्ट्रपति बने रहे.

के. आर. नारायणन (K. R. Narayanan)

K. R. Narayanan was the president of India

के. आर. नारायणन भारत के प्रथम दलित राष्ट्रपति तथा प्रथम मलयाली व्यक्ति थे जिन्हें देश का सर्वोच्च पद प्राप्त हुआ था. के. आर. नारायणन 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक राष्ट्रपति पद पर कार्यरत थे. वे लोकसभा चुनाव मतदान करने वाले तथा राज्य की विधानसभा को सम्बोधित करने वाले पहले राष्ट्रपति थे.

डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम (A. P. J. Abdul Kalam)

A. P. J. Abdul Kalam was the president of India

एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपतियों में सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति थे. वह एक प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक थे उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता था. अब्दुल कलाम को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. अब्दुल कलाम 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक राष्ट्रपति पद पर कार्यरत थे.

श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Patil)

Pratibha Devi Singh Patil was the president of India

राजस्थान की राज्यपाल रहीं श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक देश की पहली महिला राष्ट्रपति रही. इतना ही नहीं वह सुखोई विमान उड़ाने वाली पहली महिला राष्ट्रपति भी हैं.

प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee)

Pranab Mukherjee was the president of India

केंद्र सरकार में वित्त मंत्री रहे प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति पद पर रहे. प्रणब मुखर्जी को साल 2008 में भारत के दूसरे सबसे बड़े असैनिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind)

Ram Nath Kovind is president of India

राम नाथ कोविंद एक वकील और राजनेता हैं और भारत के 14वें और वर्तमान राष्ट्रपति हैं. राम नाथ कोविंद 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति पद पर कार्यरत हुए थे. राष्ट्रपति बनने से पहले वे बिहार के पूर्व गवर्नर थे. राजनीतिक समस्याओं के प्रति उनके दृष्टिकोण ने उन्हें राजनीतिक स्पेक्ट्रम में प्रशंसा दिलाई. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

15 घंटे ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

16 घंटे ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

16 घंटे ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

16 घंटे ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

16 घंटे ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

1 सप्ताह ago