उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र के शाहगंज जौनपुर मार्ग पर खानपुर गांव के पास आज सुबह शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता लालजी यादव की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
उड़ली गांव निवासी सपा लालजी यादव (40) सुबह एक स्कूल के बाहर अपनी स्कार्पिओ गाड़ी में बैठे बात कर रहे थे, कालेज के सामने बने ब्रेकर पर लालजी ने अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी की तभी घात लगाकर आए बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ उनपर कई गोलिया बरसाई। लालजी यादव को पांच गोली लगी। उन्हें समर्थकों ने जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए।
मामले की जानकारी होते ही एसएचओ रमेश कुमार यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। कंट्रोल रूम को सूचना देकर अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस जुट गई है ।
घटना की जानकारी लगते ही हजारों कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव व पूर्व राज्यमंत्री शैलेंद्र यादव ललई मौके पर पहुंचे। शैलेन्द्र यादव ललई ने अमेठी में पूर्व प्रधान की मौत के बाद कंधा देने पहुंची कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी से मांग करते हुए कहा कि वो जौनपुर में आकर मृतक लालजी यादव को कंधा दें या फिर इस देश में धर्म और जाति के आधार पर राजनीति ही चलती रहेगी। उनके अनुसार इस हत्याकांड के तार शासन से जुड़े हैं, जिसमें पुलिस व जिला प्रशासन मदद कर रहा है।
लालजी यादव पर हत्या, लूट, गुंडागर्दी समेत कई अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। सपा सरकार में जिले के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री के खास बनकर निर्माणधीन मेडिकल कालेज में ठेकेदारी भी कर रहा था। जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने धमकी देने की तहरीर दी थी। थाना पुलिस ने राजनीतिक रसूख के चलते मामले में सुलह-समझौता करा दिया था।
पूर्व कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द इस हत्याकांड का खुलासा नहीं करता है तो जौनपुर की सड़कों पर खून बहेगा, क्योकि जब इस देश में नई सरकार ने शपथ ग्रहण किया है तब से पूर्वांचल में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है।