आज 13 May 2023 के धन-सम्पत्ति, व्यवसाय और स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, यह दिन आपके लिए धन के मामले में अच्छा साबित हो सकता है। इस राशिफल का उद्देश्य आपको एक निर्णय लेने में मदद करना है। हालांकि, राशिफल केवल एक संदर्भ में मात्र होता है और इसका निर्णय आपके विवेक पर निर्भर करता है।
आर्थिक तौर पर आज आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। आज आप किसी स्रोत से धन तो प्राप्त करेंगे लेकिन वो कहते हैं न पैसा जितना मिले उतना कम ही लगता है। ठीक ऐसा ही कुछ आज आपके भी साथ होगा जब प्राप्त धन से आप संतुष्ट नहीं हो पाएंगे क्योंकि वो आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा।
नौकरी पेशा से जुड़े लोग आज अपनी बातों को दिल में दबाकर रखेंगे और किसी तरह की कुंठा आज आपके ऊपर हावी हो सकती है। कारोबारी आज ठीक- ठाक प्रदर्शन करेंगे।
घर से ज्यादा बाहर के पकवान खाना आज आपके लिए भारी पड़ सकता है और इस वजह से आपकी तबीयत बिगड़ सकती है।
आज मेष राशि का शुभ अंक :- 1
आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है।
कारोबारियों को आज के दिन थोड़ा मशकत करनी पड़ेगी लेकिन आपको अपने अच्छे कामों का अच्छा फल मिलने के आज पूरे आसार हैं। जो लोग नया कारोबार शुरू करने के बारे में विचार बना रहे हैं उनके लिए आज दिन अच्छा है। किसी अनुभवी शख्स की सलाह लेकर आप काम शुरू कर सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज कार्यक्षेत्र में खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं घर की कोई परेशानी आज आपको काम में एकाग्र नहीं होने देगी।
आज कोई भी ऐसे काम में अपनी माथा-पच्ची न करें जिसका विपरीत प्रभाव आपकी सेहत या दिमाग पर पड़े। संभव है कि आज आप खुद को किसी ऐसी स्थिति में डाल देंगे जिसका प्रभाव आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की पीड़ा देगा। अगर आप आज ज़रा भी कमजोरी महसूस कर रहे हैं तो इस बात को नज़रअंदाज़ न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। क्योंकि ऐसे योग बन रहे हैं कि आप आज बीमार हो सकते हैं जिससे आपके आने-वाले २-3 दिन भी बर्बाद हो जाएंगे।
आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 1
आर्थिक जीवन में चुनौतियाँ आने की संभावना है, इन चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करें और अपनी सूझबूझ के साथ इन्हें दूर करें। इसके लिए आप अपने दोस्तों और घरवालों की मदद ले सकते हैं।
कारोबारियों के लिए आज दिन अच्छा है लेकिन आपको अपने कर्मचारियों के प्रति आज विनम्र रहने की आवश्यकता है अगर आप उनपर तानशाह की तरह राज करने की कोशिश करेंगे तो वो कभी ठीक से काम नहीं करेंगे। आप जितने विनम्र रहेंगे आपके कर्मचारी भी उतनी ही अच्छी तरह काम करेंगे। नौकरी पेशा जुड़े से इस राशि के जातक आज अपनी सूझ-बूझ से अपने बॉस का दिल जीत सकते हैं हालांकि आपको चापलूसी करने से बचना चाहिए नहीं तो आपके बारे में आपके बॉस की राय बदल सकती है।
स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित तो अवश्य रहते हैं लेकिन सेहत को दुरुस्त करने के लिए आप मेहनत करने में कोताही बरतते हैं ऐसा न करें।
आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 9
Also Read: आज का प्रेम व पारिवारिक राशिफल | Today Love and Family Horoscope in Hindi
आज आपको अपने घर-परिवार पर अपना धन खर्च करना पड़ सकता है, जिसके चलते आपको आज आर्थिक तंगी महसूस होगी।
कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन जबरदस्त रहेगा और जिस काम में आप हाथ डालेंगे उसमें सफलता प्राप्त करेंगे। इसी कारण आपके सीनियर्स भी खुश रहेंगे। व्यवसाय से संबंधित किसी बड़ी परियोजना में आप आगे बढ़ सकते हैं अथवा मनोरंजन क्षेत्र से संबंधित कोई काम करते हैं तो उसे बड़ी खूबी के साथ आप करेंगे।
जिन लोगों ने अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरती है उन्हें आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खुद को फिट रखने के लिए कोशिशें करें।
आज कर्क राशि का शुभ अंक :- 8
कई बार आप भावुकता में बहकर बिना किसी पर भरोसा किए ऐसे ही अपना धन दे देते हैं और बाद में पछताते हैं। आज आपको इस आदत के प्रति सतर्क रहना होगा अन्यथा कोई आपका अनुचित लाभ उठाकर आपका धन ले सकता है।
आज आपको अपने कार्य स्थल पर रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। ये रुकावटें आपके काम को प्रभावित कर सकती हैं।
सेहत से बढ़कर और कोई धन नहीं है। अगर आप शारीरिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है तो आप जीवन में किसी भी चीज का आनंद नहीं उठा सकते हैं। आज आपके स्वास्थ्य में बड़ा बदलाव आ सकता है, यदि आप धूम्रपान और शराब का सेवन करते हैं तो आपको इससे संबंधित कोई परेशानी आज घेर सकती है। अपनी इन आदतों को पीछे छोड़ना ही आज आपके स्वास्थ्य के लिहाजा से बेहतर होगा।
आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 1
आर्थिक स्तर पर किया गया कोई करार आज आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। धन से जुड़े सभी मामलों में आज आपको फायदा ही होगा और चाहकर भी कोई आपका हक़ आपसे छीन नहीं पायेगा। प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट और जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में भी आज सफलता आपके हाथ लगेगी।
कारोबारी आज कारोबार में ध्यान लगाने से ज्यादा आराम कर सकते हैं, आज के दिन आप भविष्य की चिंताओं से मुक्त रहेंगे और इसीलिए आप दिन का आनंद उठा पाएंगे। इस राशि के जो जातक नौकरी पेशा हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में आज अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सकता है। आज आप अपने से जूनियर कर्मचारियों को अपनी बातों से मोह सकते हैं।
सेहत को लेकर भी आज का दिन आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। आज आप मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। साथ ही आप ऊर्जावान भी रहेंगे। इससे आपकी प्रोडक्टिविटी में भी इज़ाफ़ा होगा।
आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 4
आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप
अब आर्थिक जीवन की बात करें तो आज आप रियल एस्टेट में निवेश कर अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। इसके अलावा आज कोई दोस्त या करीबी आपसे लिए उधार भी आपको वापिस कर सकता है। आर्थिक रूप से अपनी मजबूती बनाये रखने के लिए आज पैसों के लेन -देन के मामले में थोड़ी सतर्कता बरतें और भावनाओं में बहकर पैसे खर्च ना करें।
आज आप अपने कार्य क्षेत्र को लेकर थोड़े दुखी हो सकते हैं। आपके मन यह विचार आ सकता है कि जो काम आप करते हैं उसका सही परिणाम आपको नहीं मिल रहा है।
आज के दिन अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें नहीं तो कोई बड़ी बीमारी आपको लग सकती है। किसी छोटी बीमारी को भी नज़रअंदाज न करें नहीं तो आपको आने वाले समय में परेशानी उठानी पड़ सकती है।
आज तुला राशि का शुभ अंक :- 3
प्रॉपर्टी को किराए पर देने से आपको कोई अच्छा लाभ मिलने की संभावना बन रही है। यदि कोई ऐसी प्रॉपर्टी है जिसे आप काफी समय से बेचना चाहते थे तो उसके बिकने से आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
कारोबारियों को आज के दिन कारोबार से जुडी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आज आपका कोई मित्र ही आपका शत्रु बन सकता है और आपके खिलाफ योजनाएं बना सकता है। हालांकि अपने शांत व्यवहार से आप हर मुश्किल से निकल जाएंगे। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातकों के दिमाग में आज कई रचनात्मक विचार आते रहेंगे लेकिन आपके ऊपर सुस्ती इस कदर छाई रहेगी कि आप किसी भी काम को कर नहीं पाएंगे।
अब बात करते हैं सेहत की, हर काम निराधार है यदि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है तो। इसलिए आज खासतौर से अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के साथ ही साथ मानसिक रूप से खुद को फिट रखने की कोशिश करें। बेफिज़ूल ही किसी बात की टेंशन ना लें वर्ना आपका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता
आज वृश्चिक राशि का शुभ अंक :- 1
लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए।
कारोबारियों को आज मुनाफा होने की पूरी संभावना है। आज आपमें उत्साह की अधिकता रहेगी और इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को आज कार्यक्षेत्र में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी वहीं इस राशि के कुछ जातक आज विजेता की तरह उभर सकते हैं।
स्वस्थ जीवन हर कोई जीना चाहत है लेकिन स्वस्थ जीवन जीने के लिए मेहनत करनी पड़ती है आपने उस मेहनत को हमेशा नजरअंदाज किया है जिसका बुरा परिणाम आज आपको भुगतना पड़ सकता है।
आज धनु राशि का शुभ अंक :- 6
आज आपको अपने घर-परिवार में अपमानित होना पड़ सकता है क्योंकि आज आपसे जिस चीज़ की उम्मीद की जा रही होगी उसे आप आर्थिक तंगी के चलते पूरा नही कर पाएंगे।
करियर की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा। हालाँकि अपने कार्य को करते समय आपके मन में उदासीनता का भाव आ सकता है। आपका मन काम की बजाय कहीं और लग सकता है जिससे आपका काम प्रभावित होगा। नौकरी में बदलाव करने के लिए आज का दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आज आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। व्यापार के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल दिखाई दे रही हैं लिहाज़ा आपको इसमें आज मुनाफ़ा हो सकता है।
सेहत की बात करें तो आज शारीरिक रूप से थोड़ी परेशानी महसूस कर सकते हैं। हालांकि इस शारीरिक दिक्कत की वजह आपका मानसिक तनाव भी हो सकता है। अक्सर कार्य का अतिरिक्त बोझ और घर में चल रहे अजीबो-गरीब मसले हमे मानसिक रूप से थोड़े विचलित और तनावग्रस्त कर देते है। जिसका सीधा-सीधा असर हमारे चेहरे और काम पर नज़र आ सकता है। इसलिए इनसे बचने के लिए आपको किसी भी चीज को आज अपने ऊपर हावी होने से न केवल रोकना होगा बल्कि अपनी सूझ-बूझ के अनुसार ही चीजों का प्रबंध करना भी होगा।
आज मकर राशि का शुभ अंक :- 3
आर्थिक जीवन में आज निराशा हाथ लग सकती है, पैसों का उपयोग सही दिशा में करें।
किसी प्रकार के बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन काफी लाभदायक साबित हो सकता है। अगर आप बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोच रहे हैं तो उसके लिए भी आज का दिन उत्तम है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में बॉस की तरफ से थोड़ी निराशा प्राप्त होगी लेकिन चिंता ना करें क्योंकि दिन के अंत तक वो स्वयं आपके काम की प्रशंसा करेंगे।
आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। विशेष रूप से आज गर्भवती महिलाओं को अपना ख़ास ध्यान रखने की जरुरत है। पैदा होने वाले बच्चे की अच्छी सेहत के लिए आवश्यक है कि आप अपना ख़ास ख्याल रखें और घुम्रपान करने वाले लोगों से दूर ही रहें क्योंकि इससे बच्चे की सेहत पर नुकसानदेह प्रभाव पड़ सकता है। आज चलते फिरते वक़्त और सीढ़ी चढ़ते वक़्त सतर्क रहें।
आज कुम्भ राशि का शुभ अंक :- 9
आज आर्थिक पक्ष के लिए शुभ दिन है। लिहाज़ा आपको आज फाइनेंस से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी।
आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। हालांकि बावजूद इसके आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा।
अस्पताल में लंबे वक़्त से भर्ती मरीजों को आज छुट्टी मिल सकती है, सेहत में काफी सुधार देखने को मिल सकती है।
आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 1
आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…