आज का धन-सम्पत्ति,व्यवसाय व स्वास्थ्य राशिफल | Today’s Wealth, Career and Health Rashifal in Hindi -20 May 2023

aaj ka rashifal

आज 20 May 2023 के धन-सम्पत्ति, व्यवसाय और स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, यह दिन आपके लिए धन के मामले में अच्छा साबित हो सकता है। इस राशिफल का उद्देश्य आपको एक निर्णय लेने में मदद करना है। हालांकि, राशिफल केवल एक संदर्भ में मात्र होता है और इसका निर्णय आपके विवेक पर निर्भर करता है।

आज का मेष राशिफल

मेष धन-सम्पत्ति राशिफल (Aries Wealth Horoscope):

एक सुगम और सफल जीवन व्यतीत करने के लिए किसी का भी आर्थिक रूप से मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है। बहरहाल यदि आप किसी विशेष क्षेत्र में निवेश की सोच रहें हैं तो पहले उससे जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठी कर लें और उसके बाद ही सही दिशा में निवेश करें। आज किये जाने वाला निवेश आपको लाभ और हानि दोनों पहुंचा सकता है इसलिए समझदारी का परिचय देते हुए सही निर्णय लें। हमारी सलाह है कि किसी विशेषज्ञ से सलाह मशवरे के बाद ही आज किसी दिशा में निवेश करें। नौजवानों को अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अभी से अपनी आय का कुछ हिस्सा जमा करना चाहिए। आज आप इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए कोई फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं।

मेष व्यवसाय राशिफल (Aries Career Horoscope):

कारोबारियों को आज के दिन कोई भी ऐसा सौदा करने से बचना चाहिए जिसके बारे में उनको पूरी जानकारी नहीं है। मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा न हो कि आप किसी बड़ी मुसीबत में पड़ जाएं। नौकरीपेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज खुद को हर स्थिति में औरों से बेहतर साबित करने की कोशिश कर सकते हैं। आपके प्रयास अच्छे हैं लेकिन किसी भी काम को इसलिए न करें कि आपको औरों से बेहतर दिखना है बल्कि खुद की नज़रों में बेहतर बनने के लिए काम करें।

मेष स्वास्थ राशिफल (Aries Health Horoscope):

आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपके चेहरे पर तेज़ विद्यमान रहेगा। आप ऊर्जावान रहेंगे। साथ ही आपकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। अपनी अच्छी फिटनेस के कारण आप दूसरे लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।

आज मेष राशि का शुभ अंक :- 5

आज का वृषभ राशिफल

वृष धन-सम्पत्ति राशिफल (Taurus Wealth Horoscope):

आज के दिन जुआ, सट्टा एवं शेयर बाज़ार में निवेश करने से आर्थिक हानि हो सकती है। इसलिए आज के दिन इनसे दूर रहने में ही भलाई है। आज आपकी जेब से पैसा भी अधिक खर्च होने की संभावना है।

वृष व्यवसाय राशिफल (Taurus Career Horoscope):

आज कार्यस्थल में मनचाहे परिणाम मिलने की उम्मीद है आज आपका बॉस आपके काम करने की गति से प्रभावित हो सकता है और सबके सामने आपकी तारीफ़ कर सकता है।

वृष स्वास्थ राशिफल (Taurus Health Horoscope):

स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता करने की आज जरूरत नहीं है क्योंकि आपकी सेहत आज बाकी दिनों से ज्यादा दुरुस्त रहेगी।

आज वृषभ राशि का शुभ अंक :- 1

आज का मिथुन राशिफल

मिथुन धन-सम्पत्ति राशिफल (Gemini Wealth Horoscope):

आर्थिक पक्ष में आज मजबूती आने के योग बन रहे हैं लेकिन साथ ही खर्चों के बढ़ने की भी उम्मीद है। बीते महीनों में आपने जो निवेश किये हैं उनसे आज आपको मुनाफा हो सकता है।

मिथुन व्यवसाय राशिफल (Gemini Career Horoscope):

कारोबारी आज कारोबार में ध्यान लगाने से ज्यादा आराम कर सकते हैं, आज के दिन आप भविष्य की चिंताओं से मुक्त रहेंगे और इसीलिए आप दिन का आनंद उठा पाएंगे। इस राशि के जो जातक नौकरी पेशा हैं उन्हें कार्यक्षेत्र में आज अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सकता है। आज आप अपने से जूनियर कर्मचारियों को अपनी बातों से मोह सकते हैं।

मिथुन स्वास्थ राशिफल (Gemini Health Horoscope):

किसी अज्ञात भय के कारण अपने स्वास्थ्य पर खराब असर डाल सकते हैं। इससे आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप परेशानियों में आ सकते हैं। आपको आज से ही ध्यान करने की आदत डालनी चाहिए और दिन में कम से कम दो बार ध्यान अवश्य करें।

आज मिथुन राशि का शुभ अंक :- 4

Also Read: आज का प्रेम व पारिवारिक राशिफल | Today Love and Family Horoscope in Hindi

आज का कर्क राशिफल

कर्क धन-सम्पत्ति राशिफल (Cancer Wealth Horoscope):

अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें।

कर्क व्यवसाय राशिफल (Cancer Career Horoscope):

आज के दिन जॉब में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना कठिनाई ही आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी।

कर्क स्वास्थ राशिफल (Cancer Health Horoscope):

इस राशि के जातकों को आजके दिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है, हो सके तो आज के दिन बाहर खाना-खाने से बचें।

आज कर्क राशि का शुभ अंक :- 8

AstroGanit app
AstroGanit: Horoscope,Panchang

आज का सिंह राशिफल

सिंह धन-सम्पत्ति राशिफल (Leo Wealth Horoscope):

अर्थ से जुड़ा मसला आपके हित में हो सकता है। पैतृक संपत्ति में आज वृद्धि होने की प्रबल संभावना है जिससे आपको खुशी मिलेगी।

सिंह व्यवसाय राशिफल (Leo Career Horoscope):

नौकरी पेशा लोगों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा। आज काम के सिलसिले में आपका ज्यादातर समय सफर करने में ही व्यतीत होगा जो आपको मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से थका देगा। लेकिन इससे पीछे ना हटे क्योंकि आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का अच्छा ख़ासा फल मिलेगा।

सिंह स्वास्थ राशिफल (Leo Health Horoscope):

सेहत से बढ़कर और कोई धन नहीं है। अगर आप शारीरिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है तो आप जीवन में किसी भी चीज का आनंद नहीं उठा सकते हैं। आज आपके स्वास्थ्य में बड़ा बदलाव आ सकता है, यदि आप धूम्रपान और शराब का सेवन करते हैं तो आपको इससे संबंधित कोई परेशानी आज घेर सकती है। अपनी इन आदतों को पीछे छोड़ना ही आज आपके स्वास्थ्य के लिहाजा से बेहतर होगा।

आज सिंह राशि का शुभ अंक :- 5

आज का कन्या राशिफल

कन्या धन-सम्पत्ति राशिफल (Virgo Wealth Horoscope):

आज आर्थिक पक्ष के लिए शुभ दिन है। लिहाज़ा आपको आज फाइनेंस से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी।

कन्या व्यवसाय राशिफल (Virgo Career Horoscope):

कारोबारियों को आज के दिन किसी भी बड़े काम को शुरु करने से पहले अपने पिता या पिता तुल्य इंसान से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। ऐसा करके आप कई परेशानियों से दूर हो सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के लोग आज खुद को अपने बॉस की नज़रों में अच्छा दिखाने की कोशिश करते नज़र आएँगे। आज आप अपने बॉस से कोई ऐसा आइडिया शेयर कर सकते हैं जिससे आपका बॉस खुश हो जाएगा। हालांकि आप कार्यक्षेत्र में कई लोगों की आँख की किरकिरी बन सकते हैं लेकिन आपको उन लोगों की चिंता करने की जरूरत नहीं है आप बस अपने काम पर ध्यान दें।

कन्या स्वास्थ राशिफल (Virgo Health Horoscope):

हद से ज्यादा सोचना किसी के लिए भी ठीक नहीं है। ऐसा करने से हासिल कुछ नहीं होता बल्कि आदमी खुद को सुस्त बना देता है जिससे उसके स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव पड़ता है। आपको भी आज मेरी सलाह है कि ज्यादा सोचें न बल्कि ज्यादा से ज्यादा काम करें। स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूक होने की आपको आवश्यकता है क्योंकि बिना अच्छे स्वास्थ्य के जीवन में आप कुछ नहीं कर सकते। जो लोग बीमार होते हैं उनका 50% समय तो अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को सुलझाने में ही चला जाता है। आपने सुना ही होगा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान दें।

आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 7

आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप

आज का तुला राशिफल

तुला धन-सम्पत्ति राशिफल (Libra Wealth Horoscope):

आर्थिक रूप से दिन शायद इतना सफल न हो पाए, लेकिन आप की समझदारी आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने में कारगर साबित हो सकती है। आज आपको कुछ ऐसे कार्यों को करने की आवश्यकता है जो भविष्य में आपके आर्थिक पहलू को मजबूत बनाते हों। यदि आप पहलीबार शेयर बाज़ार में निवेश करना चाहते हैं तो आप म्यूचल फंड के द्वारा निवेश कर सकते हैं। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी।

तुला व्यवसाय राशिफल (Libra Career Horoscope):

आज के दिन रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। कारोबारी आज नयी ऊर्जा से सराबोर रहेंगे और मुनाफा कमाने के लिए कई जरुरी फैसले लेंगे। नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज ऑफिस में सुस्ती महसूस करेंगे आज के दिन काम में आपका मन नहीं लगेगा और लोगों से गप्पें मारने में ज्यादा टाइम बिता सकते हैं।

तुला स्वास्थ राशिफल (Libra Health Horoscope):

आज आपको अपच की शिकायत हो सकती है। इसलिए स्वाद-स्वाद के चक्कर में ज़रुरत से ज्यादा भोजन न करें और ताज़ा भोजन को ही प्राथमिकता दें।

आज तुला राशि का शुभ अंक :- 1

आज का वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक धन-सम्पत्ति राशिफल (Scorpio Wealth Horoscope):

आज आपको धन की कमी महसूस हो सकती है, जिसके चलते आप किसी से उधार पैसे लेने का विचार कर सकते हैं।

वृश्चिक व्यवसाय राशिफल (Scorpio Career Horoscope):

आप आज के दिन काफी उत्साह और तेजी में रहेंगे जिसके कारण कामकाज में भी आपका जोश देखते ही बनेगा और आप दिन भर उसी में लगे रहेंगे। इसके चलते आपके करियर में लंबे समय से चल रही परेशानियों का अंत होगा।

वृश्चिक स्वास्थ राशिफल (Scorpio Health Horoscope):

सेहत को लेकर भी आज का दिन आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। आज आप मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। साथ ही आप ऊर्जावान भी रहेंगे। इससे आपकी प्रोडक्टिविटी में भी इज़ाफ़ा होगा।

आज वृश्चिक राशि का शुभ अंक :- 9

आज का धनु राशिफल

धनु धन-सम्पत्ति राशिफल (Sagittarius Wealth Horoscope):

आज आपको ध्यान देना होगा कि आप किसी भी ऐसे व्यक्ति की बातों में न आएं जो आपको जल्द ज्यादा पैसे कमाने का सपना दिखाकर किसी मुसीबत में फंसा दे। क्योंकि सम्भावना है कि आप आज किसी ऐसे निवेश के पचड़े में फंस सकते हैं जिससे आपको आर्थिक नुक्सान तो होगा ही साथ ही आप किसी तरह के कानूनी पेच में भी खुद को फंसा सकते हैं। इसलिए हर निवेश से पहले सही से विचार करें।

धनु व्यवसाय राशिफल (Sagittarius Career Horoscope):

कार्यक्षेत्र में किये गए आपके प्रयासों को आज सराहा जाएगा और किसी सहकर्मी या उच्च अधिकारी का आज आपको भरपूर साथ मिलेगा। बिजनेस से जुड़े लोग आज अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की दिशा में कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं।

धनु स्वास्थ राशिफल (Sagittarius Health Horoscope):

जिन लोगों को लगता है कि उनका स्वास्थ्य हमेशा ही ठीक रहेगा वो गलत रास्ते पर हैं, अगर आप अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ नहीं करेंगे तो स्वास्थ्य का खराब होना तय है।

आज धनु राशि का शुभ अंक :- 1

AstroGanit app
AstroGanit: Horoscope,Panchang

आज का मकर राशिफल

मकर धन-सम्पत्ति राशिफल (Capricorn Wealth Horoscope):

तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। पैसों की इम्पोर्टेंस कितनी है ये इंसान को बुरे समय में पता चलता है। पैसा कमाने से ज़्यादा मुश्किल होता है पैसे को संभाल कर रखना। बड़ों को कहते हुए सुना है कि यह भी एक कला है जो सभी के पास नहीं होती। लेकिन आज के इस समय को पैसों को सहेज कर रखना बेहद ज़रूरी होता है। क्योंकि मुश्किल समय में कोई साथ दे न दे पास रखा हुआ पैसा ही साथ देता है। इसीलिए आज मेरी यही सलाह है कि पैसों को सेव करना सीखें न कि फिजूल की चीज़ों में उसे खर्च करना।

मकर व्यवसाय राशिफल (Capricorn Career Horoscope):

कारोबारियों का भाग्य आज उनका साथ दे सकता है। जिस सौदे से फायदा होने की आपको उम्मीद भी नहीं थी उससे आज आपको मुनाफा हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों की स्थिति आज सुधर सकती है आपके बॉस की नज़र में आज आपकी ऐसी खूबी आ सकती है जिससे आपके बॉस की आपके प्रति राय बदल जाएगी।

मकर स्वास्थ राशिफल (Capricorn Health Horoscope):

अक्सर हम तबीयत खराब होने पर खुद डॉक्टर बन जाते हैं और घर में रखी हुई दवाइयों से ही अपना इलाज करना शुरू कर देते हैं जिसका कई बार हमें ख़ामियाज़ा भी उठाना पड़ जाता है। क्योंकि हम डॉक्टर के पास पहुँचने तक काफी देर कर चुके होते हैं और बीमारी या परेशानी बढ़ चुकी होती है। इसलिए हमेशा ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, इससे आप दवाइयों पर आपकी निर्भरता बढ़ने से भी बच पाएंगे।

आज मकर राशि का शुभ अंक :- 3

आज का कुम्भ राशिफल

कुंभ धन-सम्पत्ति राशिफल (Aquarius Wealth Horoscope):

धन के मामले में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाएं। बिना सोचे समझे कहीं धन निवेश करने से आपके धन की हानि हो सकती है, इसलिए आप चाहे कुछ भी करना चाहें, पहले उसकी पूरी योजना बनाएं और उससे संबंधित जानकार से सलाह लें, तब जाकर कहीं निवेश करें।

कुंभ व्यवसाय राशिफल (Aquarius Career Horoscope):

आज कोशिश करें कि कार्यस्थल पर ऐसा कोई भी काम न करें जिससे कि आपके हुनर पर कोई भी अंगुली या सवाल उठा दें। ज्यादातर लोग अच्छा पद हासिल होते ही उसका गलत फायदा उठाने लग जाते है, जिसका खामियाज़ा उन्हें आने वाले वक़्त में उठाना पड़ता है। आज आपको भी इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए ये सुनिश्चित करना होगा कि कहीं आप भी तो अपने पद का दुरुपयोग नहीं कर रहे हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आज वो वक़्त आ गया है जब आपको सुधर जाना चाहिए और अपने काम के प्रति ईमानदारी का उदाहरण देना चाहिए। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों पर बारीक नज़र बनाने की ज़रूरत होगी। इससे आप उन लोगों से बच सकते हैं जो आपको नुकसान पहुंचाने के बारे में सोच सकते हैं।

कुंभ स्वास्थ राशिफल (Aquarius Health Horoscope):

स्वास्थ्य को लेकर आज आपको सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि ग्रह नक्षत्रों की चाल आपको परेशान कर सकती है। आज के दिन आपको संतुलित भोजन और पर्याप्त व्यायाम करने की जरूरत है।

आज कुम्भ राशि का शुभ अंक :- 6

आज का मीन राशिफल

मीन धन-सम्पत्ति राशिफल (Pisces Wealth Horoscope):

आर्थिक स्थिति को देखें तो आज उसमें पहले के मुकाबले थोड़ा सुधार देखने को मिलेगा। लेकिन आपको इस बात का भी पूरी तरह ध्यान रखना होगा कि पैसा की बर्बादी न आपके लिए अच्छी होगी न आपके परिवार के लिए। इसलिए ये सुनिश्चित करें कि आपके मेहनत के पैसे कही लगातार पानी की तरह तो नहीं बह रहे। क्योंकि यदि ऐसा हो रहा है तो इससे आपकी भविष्य में योजनाओं में रुकावट पैदा पैदा हो सकती है।

मीन व्यवसाय राशिफल (Pisces Career Horoscope):

आज आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों के कृपा पात्र बनेंगे और आपके काम की सराहना होगी,जिससे काम के प्रति आपका उत्साह और अधिक बढ़ जाएगा।

मीन स्वास्थ राशिफल (Pisces Health Horoscope):

अगर आप बीते कई दिनों से स्वास्थ्य को लेकर परेशान चल रहे हैं तो आपको अच्छे बदलाव पाने के लिए व्यायाम और योग शुरू करना होगा। क्योंकि ये बात आप भी भली भाँती जानते हैं कि व्यायाम करके आप अपना स्वास्थ्य में तो सुधार कर ही सकते हैं साथ ही अपने दिमाग और बुद्धि को भी तेज कर सकते हैं।

आज कन्या राशि का शुभ अंक :- 3

आप पंचांग, कुंडली, कुंडली मिलान, भगवद गीता, मुहूर्त,आरती और भी बहुत कुछ अपने फ़ोन पर पाने के लिए अभी डाउनलोड करें – एस्ट्रोगणित:होरोस्कोप,पंचांग ऍप

Related posts