इस साल कई बार करेंगे शनि चाल परिवर्तन , जानें शुभ व अशुभ फल

Svg%3E

शनि, जिसे शनि ग्रह भी कहा जाता है, व्यक्ति की जन्मकुंडली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस ग्रह की चाल, व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तनों के लिए जिम्मेदार होती है.शनि चाल समय-समय पर बदलता रहता है, जिससे व्यक्तियों को कई प्रकार के फल प्राप्त होते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता कहा जाता है. जिस व्यक्ति के जैसे कर्म होते हैं, उसे उसके अनुसार फल मिलता है. फिर चाहे बात अच्छे कर्मों की हो या बुरे. ऐसा भी माना जाता है कि जिसका शनि कमजोर होता है, उसे कई तरह की समस्याओं को सामना करना पड़ता है, वहीं जिसका शनि मजबूत होता है, उसे कीर्ति और वैभव मिलता है. साल 2024 में शनिदेव तीन बार अपनी चाल बदलेंगे, इसका कई राशि के जातकों पर असर पड़ेगा.

शनिदेव अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं. 11 फरवरी के दिन शनि देव अस्त होंगे और 18 मार्च को उनका उदय होगा. 29 जून से शनि देव वक्री अवस्था में होंगे. कुछ राशि के जातकों के लिए उनकी चाल अशुभ परिणाम ला सकती है कुछ लोगो के लिए शुभ परिमाण. व्यक्ति की जन्मराशि के आधार पर शनि की चाल से लाभ होता है। कुछ राशियों के लिए यह समय अधिक सकारात्मक हो सकता है, जबकि कुछ के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण।

शनि की चाल जब किसी राशि में शुभ होती है, तो यह व्यक्ति के लिए कई तरह से लाभकारी हो सकती है। जैसे कि आर्थिक स्थिति में सुधार, स्वास्थ्य में लाभ और करियर में सफलता का समय हो सकता है। अगर शनि की चाल किसी राशि में अशुभ हो रही है, तो व्यक्ति को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। इस समय आपकी श्रमिकता में विघ्न हो सकता है और आर्थिक स्थिति में भी चुनौतियां आ सकती हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के जातकों को फायदा हो सकता है. उनकी लव लाइफ अच्छी चलेगी. कारोबार में आने वाली दिक्कतें कम होंगी. कहीं से आर्थिक लाभ हो सकता है. शनि देव की चाल का सिंह राशि के जातकों पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है. आपके करियर में आ रही समस्याएं खत्म हो सकती हैं. वहीं, कारोबार करने वाले लोगों को भी फायदा हो सकता. कुंभ राशि के जातकों के लिए भी ये साल शनि देव के कारण अच्छा हो सकता है. आपका धार्मिक क्षेत्र में लगाव बढ़ेगा. इस दौरान आर्थिक मदद के लिए लोग सामने आ सकते हैं. कोराबार के लिहाज से भी साल 2024 आपके लिए अच्छा रहेगा.

Related posts