अहमदाबाद और लखनऊ नयी फ्रेंचाइजी ने IPL 2022 के लिए अपने 3-3 खिलाडी करोड़ो में किये साइन

New franchises IPL 2022

क्रिकेट का खेल काफी पॉपुलर है इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल का इंतज़ार रहता है वही आईपीएल 2022 काफी अलग होने वाला है. आईपीएल 2022 में दो नई टीमें टूर्नामेंट से जुड़ी है. यानी अब आईपीएल 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा। आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद बनाई गयी है. वही इन टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. तो आइये जानते है इन दो टीमों में कौन कौन से खिलाड़ी को कितनी रकम में खरीदा गया है.

अहमदाबाद आईपीएल टीम (Ahmedabad IPL Team)

Ahmedabad team IPL 2022
Ahmedabad team player of IPL 2022

आईपीएल 2022 में नज़र आने वाली नयी टीम अहमदाबाद ने अपने तीन खिलाड़ियों का एलान कर दिया है. अहमदाबाद आईपीएल टीम के तीन नए खिलाड़ी में भारत के हार्दिक पंड्या, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और भारतीय ओपनर शुभमन गिल शामिल है. वही हार्दिक पांड्या अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान होंगे। आईपीएल साल 2021 में हार्दिक मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। वहीं, राशिद पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और शुभमन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे.

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ रुपये, राशिद खान को 15 करोड़ रुपये और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

लखनऊ आईपीएल टीम (Lucknow IPL Team)

Lucknow team IPL 2022
Lucknow team player of IPL 2022

आईपीएल 2022 में नज़र आने वाली नयी टीम लखनऊ ने अपने तीन खिलाड़ियों का एलान कर दिया है. लखनऊ आईपीएल टीम के तीन नए खिलाड़ी में भारत के केएल राहुल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारत के अनकैप्ड लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को साइन किया है. वही केएल राहुल लखनऊ टीम के कप्तान होंगे। भारत के केएल राहुल और रवि बिश्नोई इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे। वहीं, मार्कस स्टोइनिस दिल्ली की टीम में थे.

लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये, मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

Related posts