क्रिकेट में टी20 की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. पहले क्रिकेट में 60-60 ओवर के मैच देखने को मिलते थे. लेकिन समय के साथ-साथ कम ओवर के मैच देखना क्रिकेट दर्शक ज्यादा पसंद करने लगे है. इसी को देखते हुए ICC ने 2005 में T20 फॉर्मेट का आयोजन किया था. साल 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20-20 ओवर का पहला विश्व कप आयोजित किया था और उसके बाद से अभी तक 5 बार इस का आयोजन किया जा चुका है. आज हम जानेंगे कि टी20 वर्ल्डकप में कौन कौन से खिलाड़ियों ने शतक लगाए है.
क्रिस गेल (Chris Gayle)
पहली बार टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था. जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 2007 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेला गया था। इस मैच में क्रिस गेल ने 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्के लगा कर 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। यह टी20 वर्ल्ड कप का पहला शतक था.
सुरेश रैना (Suresh Raina)
2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला सेंट लूसिया में हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना ने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के लगाकर 101 रन बनाए। सुरेश रैना टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे.
महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)
गयाना में साल 2010 टी20 वर्ल्ड कप का सातवां मैच श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से महेला जयवर्धने ने 60 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रनों की शानदार पारी खेली थी. महेला की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने 173-7 का स्कोर खड़ा किया था.
ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum)
साल 2012 को पल्लेकेले में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 5वां मुकाबला खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैक्कुलम ने 58 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 123 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी.
एलेक्स हेल्स (Alex Hales)
श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में चटगांव में टी20 वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने शतक लगाया था. एलेक्स हेल्स ने 64 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 116 रनों की बेहतरीन शतक लगाया था उन्हें शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
क्रिस गेल (Chris Gayle)
2016 टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला मुंबई में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। क्रिस गेल ने शानदार शतक लगाते हुए वेस्टइंडीज को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। क्रिस गेल ने 48 गेंदों में 5 चौके और 11 छक्कों की मदद से 100* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. क्रिस गेल का यह टी20 वर्ल्ड कप में दोहरा शतक था.