आईपीएल मे शतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

Indian players who have scored centuries in IPL

2008 में शुरू हुआ आईपीएल अपने आधे सफर तक पहुंच चुका है, विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर धोनी ने रिकॉर्डों की भरमार कर दी है. आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने शतक जमाने का कमाल भी कर दिखाया है तो वहीं मयंक अग्रवाल ने भी शतक जमाकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया है. अबतक आईपीएल में 60 से ज्यादा शतक लग चुके हैं. आइए जानते है आईपीएल में शतक बनाने वाली लिस्ट मे कौन कौन से भारतीय खिलाड़ी शामिल है.

सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)

Sachin tendulkar
Sachin tendulkar scored century in ipl

साल 2008 में जब आइपीएल की शुरुआत हुई थी तब सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़े थे और मुंबई इंडियंस व सचिन का साथ 2013 तक चला था. सचिन ने मुंबई इंडियंस के लिए 6 साल तक खेला जिसमे सचिन के नाम एक शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है.

वीरेंद्र सहवाग(Virender Sehwag)

Virender sehwag
Virender sehwag scored century in ipl

2008 से लेकर 2013 तक वीरेंद्र ने दिल्ली डेयरडेविल्‍स के लिए आईपीएल मे खेला था. वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में अपने नाम 2 शतक और 16 अर्धशतक किये है.

रोहित शर्मा(Rohit sharma)

Rohit sharma
Rohit sharma scored century in ipl

आईपीएल मे रोहित शर्मा मुंबई इंडियन की ओर से खेल रहे है.रोहित शर्मा ने आईपीएल करियर मे अपने नाम एक शतक और 34 अर्धशतक दर्ज किये है.

मुरली विजय(Murali Vijay)

Murali vijay
Murali vijay scored century in ipl

2009 से आईपीएल में मुरली ने कदम रखा,मुरली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी है. मुरली विजय ने 2 शतक और 4 अर्ध शतक बनाए है.

सुरेश रैना(Suresh Raina)

Suresh raina
Suresh raina scored century in ipl

आईपीएल-2010 में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पहली बार चैंपियन बनी थी. सुरेश रैना ने 2013 मे किंग्स XI पंजाब के खिलाफ अपने पहला शतक लगाया था. साथ ही 11 अर्ध शतक भी सुरेश ने अपने नाम किए.

विराट कोहली(Virat kohli)

Virat kohli
Virat kohli scored century in ipl

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कैप्टन विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 5 शतक और 39 अर्धशतक अपने नाम किये है.

ऋषभ पंत(Rishabh Pant)

Rishabh pant
Rishabh pant scored century in ipl

दिल्ली डेयरडेविल्‍स के ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर मे एक शतक और तीन अर्ध शतक अपने नाम दर्ज किये है.

संजू सैमसन(Sanju Samson)

Sanju samson
Sanju samson scored century in ipl

राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2013 मे अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करी थी.संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर में 2
शतक और 6 अर्ध शतक लगाए थे.

अंबाती रायुडू(Ambati Rayudu)

Ambati rayudu
Ambati rayudu scored century in ipl

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले अंबाती रायुडू ने 2010 से अपना आईपीएल करियर शुरू किया था. अंबाती ने आईपीएल में अपने नाम 2 शतक और 9 अर्ध शतक किए है.

अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane)

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane scored century in ipl

दिल्ली डेयरडेविल्‍स के खिलाडी रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2 शतक बनाए साथ ही 9 अर्ध शतक भी अपने नाम किये.

मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal)

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal scored century in ipl

2011 से मयंक ने आईपीएल में अपना सफर शुरू किया था. किंग्स XI पंजाब के लिए खेलने वाले मयंक ने दो शतक अपने नाम किये, साथ ही अपने करियर में मयंक ने 3 अर्ध शतक भी लगाए.

शिखर धवन(Shikhar Dhawan)

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan scored century in ipl

दिल्ली डेयरडेविल्‍स की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी शिखर धवन ने आईपीएल मे 2 शतक और 12 अर्ध शतक बनाए है.

केएल राहुल(K. L. Rahul)

K. L. Rahul
K. L. Rahul scored century in ipl

किंग्स XI पंजाब के खिलाडी राहुल ने साल 2013 से आईपीएल खेलना शुरू किया अभी तक राहुल ने 2 शतक और 2 अर्ध शतक बनाये है.

Related posts