दुनिया की सबसे लोकप्रिय, बड़ी और महंगी कहे जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग इन दिनों अपने रोमांचक दौर में हैं. दुनिया की सबसे मनोरंजक टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. वही साल 2022 में 26 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. वही आज का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई और रनर अप कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है. ये तीसरा मौका है जब दोनों टीम आपस में भिड़ने वाली है.
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स साल 2012 में पहले बार आपस में भिड़े थे. साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी थे तो वही कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी गौतम गंभीर के हाथों में थी. इस मैच में पहले से दो बार विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट खोलकर 190 रन बनाये थे वही आईपीएल का एक भी ख़िताब नहीं जीती कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट खोकर 192 रन बनाकर 5 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी जीत हासिल की थी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में बाजी मार कर आईपीएल का ख़िताब पहली बार जीता। इस मैच के मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुनील नरेन रहे.
साल 2012 के बाद साल 2021 में दूसरी बार चैन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट्स राइडर्स एक बार फिर से फाइनल में आपस मे टकराए. इस साल चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ही रहे वही कोलकाता की कप्तानी इयॉन मोर्गन ने संभाली थी. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने तीन विकेट खो कर कोलकाता को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया था. वही कोलकाता इस मैच में नौ विकेट खो कर 165 रन ही बना पाई थी. ऐसे मे चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराते हुए आईपीएल में चौथी बार अपनी जीत हासिल की.
26 मार्च साल 2022 में ये दोनों टीमें एक बार फिर से आपस मे टकराने वाली है ऐसे में दर्शक इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इस साल चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा होंगे वही कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर है. हाल ही में आईपीएल 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की सालों से कप्तानी सम्भाल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी को छोड़ा है.