संगीता फोगाट ने चुना दुनिया के नंबर-1 पहलवान बजरंग पुनिया को अपना जीवनसाथी

Sangeeta Phogat set to wed Bajrang Punia

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल में वरिष्ठ ओलम्पिक कोच रहे महावीर फोगट की 2 बेटियों गीता और बबिता फोगाट को रेसलर बनाने के संघर्ष को दिखाया गया है । हालांकि महावीर फोगाट ने रियल लाइफ में अपनी चारो बेटिया गीता, बबिता, ऋतू और संगीता समेत अपने भाई की 2 बेटिया विनेश और प्रियंका को भो रेसलर बनता हे।

दंगल फिल्म में सिर्फ गीता और बबिता पर ही फोकस किया है जबकि ऋतू और संगीता फोगाट भी इंटरनेशनल लेवल की रेसलर है ।

जहा गीता फोगाट ने बलाली गांव के पहलवान पवन कुमार से शादी की वही बबिता फोगाट ने भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग को अपना जीवन साथी चुन लिया है । फोगाट सिस्टर्स में से विनेश फोगाट ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता सोमवीर राठी से पिछले साल शादी की है।

अब सुनने में आया है की फोगाट सिस्टर्स में से एक और रेसलर ने अपना जीवन साथी चुन लिया है और वो है संगीता फोगाट । जी है फोगाट सिस्टर्स में से सबसे छोटी संगीता ने भी अपने सपनो का राजकुमार खुद ढूंढ लिया है और वो एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और अपने भारवर्ग में दुनिया के नंबर-1 पहलवान बजरंग पुनिया है ।

Svg%3E

बजरंग पुनिया ने इसी साल अप्रैल में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत है। बजरंग का एशियाई चैंपियनशिप में यह दूसरा स्वर्ण और कुल पांचवां पदक है। उन्होंने 2017 में भी स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने 2013 और 2018 में कांस्य तथा 2014 में रजत पदक जीता था।

जहा बजरंग पुनिया भारतीय रेसलिंग का लोकप्रिय चेहरा है वहीं संगीता फोगाट भी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। खबरों के मुताबिक, बजरंग और संगीता के घरवालों के बीच शादी को लेकर बातचीत लगभग तय हो गई है। हालांकि, अभी तक शादी की तारीख तय नहीं की गई है।

संगीता के पिता महावीर फोगट भी इस रिश्ते की पुष्टि कर चुके है। महावीर ने बताया कि संगीता और बजरंग पिछले तीन साल से एक-दूसरे को जानते हैं। अब दोनों परिवारों के बीच रिश्‍ते की बातचीत चल रही है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं है। संगीता और बजरंग ने एक साथ जीवन व्‍यतीत करने का फैसला किया है और हम दोनों बच्चो की भावनाओं की कद्र करते हैं।

अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्‍स में बजरंग पुनिया के मेडल जीतने की पूरी उम्‍मीद है। बजरंग इन दिनों ओलंपिक के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। वहीं संगीता भी इन दिनों अपनी फिटनेस पर ध्‍यान दे रही हैं, पिछले दिनों उन्‍हें कैंप के दौरान चोट लग गई थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शादी का निर्णय टोक्यो ओलंपिक के बाद ही होगा।

बताते है की महावीर फोगट अपनी सबसे छोटी बेटी संगीता को रेसलर नहीं बनाना चाहते थे इसके चलते संगीता ने भी कुश्ती में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और पढाई पर ध्यान दिया। लेकिन 15 साल की होते होते संगीत को लगा की वो भी कुश्ती के लिए ही बनी है और पढाई छोड़ वह भी अखाड़े में कूद पड़ी। 21 वर्षीय संगीता प्रो कुश्ती लीग के पहले सीजन में खेल चुकी है। 53 किलो वेट केटेगरी में खेलने वाली संगीता ने 2016 जूनियर नेशनल में गोल्ड मॉडल जीता था ।

Related posts

Leave a Comment