पहलवान महावीर फोगाट की जिंदगी पर आधारित फिल्म दंगल में उनकी लाइफ के कुछ हिस्से दिखाएं गए हैं। आमिर खान द्वारा अभिनीत इस फिल्म में उनकी बेटियों के बारे में तो बताया गया है लेकिन उनके बेटे का जिक्र तक नहीं है यहाँ तक की फिल्म में यह बताया गया है की महावीर फोगाट का बेटा नहीं होने के कारण ही उन्होंने अपनी बेटियों को पहलवानी के दंगल में उतारा ।
लेकिन आज हम आपको यह बता दे की महावीर फोगाट की चार बेटियां के साथ एक बेटा भी है जिसका नाम दुष्यंत है । गीता, बबीता, रितु और संगीता के बाद दुष्यंत का जन्म 2003 में हुआ था। दुष्यंत भिवानी के बलाली गांव के नजदीक झोझूकलां के आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं।
दुष्यंत फोगाट को भी अपने पिता और बहनों के तरह पहलवानी का शौक है।
फौगाट परिवार से उभरते हुए एक ओर नए पहलवान दुष्यंत ने दिल्ली में होने वाले स्कूल नैशनल गेम्ज़ में 80 kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।
दुष्यंत ने बताया कि वे सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और तैयार होकर 4.30 बजे तक घर में बने प्रैक्टिस हॉल में पहुंच जाते हैं। यहां 7 बजे तक रेसलिंग की प्रैक्टिस करते हैं। इसके बाद शाम को भी 4.30 बजे से 6.30 बजे तक प्रैक्टिस करते हैं। दुष्यंत गांव में होने वाले दंगल में हिस्सा लेते हैं।
दुष्यंत का कहना है कि वह अपने पिता और बहनों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं।
आपको बता दे दुष्यंत के पिता महावीर सिंह फोगाट एक भारतीय शौकिया पहलवान एवं वरिष्ठ ओलम्पिक कोच रहे है। भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य पुरस्कार भी दिया गया। महावीर फोगट ने ही अपनी चारो बेटिया गीता, बबीता, रितु, संगीता और अपने छोटे भाई की दो बेटिया विनेश और प्रियंका को भी रेसलिंग सिखाई है।
फोगाट परिवार की सभी बेटिया राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर भारत का नाम रोशन कर चुकी है हम दुष्यंत को उनका पहला गोल्ड मॉडल जितने पर बधाई देते है।