Pre-wedding shoot places: सर्दियों में इन खूबसूरत जगहों पर कराएं प्री-वेडिंग शूट, बजट औऱ मूड दोनों रहेंगे सही

pre wedding shoot

Pre-wedding shoot places: शादी की लहर अब चल गई है। आने वाले 2 से 3 महीने शादियों की बोछार अब लगी ही रहेंगी। आजकल के कपल्स शादियों से पहले प्रीवेडिंग शूट करवाते है। इसके लिए वह भारत की खूबसूरत जगहों पर जाते है। ऐसे में आप भी अपने प्री वेडिंग शूट के लिए जगह सर्च कर रहे हैं, तो परेशान ना हो। आज हम आपको इस आर्टिकल में प्री वेडिंग शूट के लिए कुछ जगह के बारे में बताएंगे। जहां आराम से प्री वेडिंग शूट कर सकते है।

सर्दियों में प्री वेडिंग सूट करने के लिए बेस्ट प्लेस

manali pre wedding shoot
manali pre wedding shoot in hindi

मनाली

हिमाचल में स्थित मनाली में आप प्री वेडिंग शूट करवा सकते है। बता दें, यहां की खूबसूरती देखकर आप इस जगह में ही खोकर रह जाओगे। आप यहां के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के साथ प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। मनाली के जंगली फूलों से लेकर, बाग-बगीचों से आती सुंगंधित हवाओं में आपकी तस्वीरें एकदम अलग ही निकलकर आएगी। बता दें, मनाली हिमालय की पहाड़ियों से पूरी तरह से ढका हुआ है। मनाली में प्री वेडिंग शूट करवाते समय आप यहां के पारंपरिक पत्थर की इमारतें, बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां आदि को यूज कर सकते है।

chopta pre wedding shoot
chopta pre wedding shoot in hindi

चोपता

उत्तराखंड राज्य में स्थित चोपता नाम का हिल स्टेशन काफी फेमस हिल स्टेशनों में से एक है। बता दें, चोपता को लिटिल स्विटजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां यदि आप प्री-वेडिंग शूट करवाते है, तो आप अपने इस शूट को जिंदगीभर के लिए यादगार बना सकते है। यहां चारों ओर खूबसूरत जगह और नजारें है, जो कि आपके शूट को और भी प्यारा बना सकते है। सर्दियों के मौसम में यह जगह बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है और इस दौरान यहां कई प्री-वेडिंग शूट होती है।

mussorie pre wedding shoot
mussorie pre wedding shoot in hindi

मसूरी

वैसे तो लोग हनीमून के लिए मसूरी जाना पसंद करते है। मगर अब जमाना बदल गया है। प्री-वेडिंग के लिए मसूरी को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं, ऐसे में आप भी अपनी प्री-वेडिंग शूट के लिए मसूरी आ सकते है। यह पूरा एरिया ठंड और बर्फ की चादर में लिपटा रहता है। यहां की खूबसूरत पहाड़ियां कपल्स को काफी पसंद आती है। बता दें, प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” के नाम से भी जाना जाता है।

shimla pre wedding shoot
shimla pre wedding shoot in hindi

शिमला

हिमाचल के शिमला में भी आप प्री-वेडिंग शूट कर सकते है। यहां का वातावरण ठंडा होने के साथ-साथ शांतिमय भी है। यहां हर साल हजारों की संख्या में कपल्स प्री वेडिंग शूट के लिए आते है।

Nainital pre wedding shoot
Nainital pre wedding shoot in hindi

नैनीताल

उत्तराखंड में स्थित नैनीताल बेहद खूबसूरत है। यहां आपको अनेकों झीलें मिलेगी। बता दें, यह हिल स्टेंशन कपल्स को काफी आकर्षित लगता है। यह अपनी आंखों के आकार की झील के लिए बेहद प्रसिद्ध है। उस झील को नैनी झील के नाम से जाना जाता है। इस एरिया में आप प्री-वेडिंग शूट करवाते हैं, तो आपकी तस्वीरें सालों-साल तक काफी यादगार रहेगी। आप यहां वोटिंग करते हुए भी फोटो शूट करवा सकते है। यहां के पहाड़ों की खूबसूरती को दिखाते हुए भी आप प्री-वेडिंग शूट करवा सकते है।