मुकेश अंबानी ने खरीदी 259 साल पुरानी खिलौना कंपनी हैम्लेज, 100 फीसदी शेयर होंगे रिलायंस के नाम

Mukesh Ambani bought Hamleys

मुकेश अंबनी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Reliance Brand Limited) ने विश्व की सबसे पुरानी कंपनी हैम्लेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड (Hamleys Global Limited) को खरीदने का ऐलान किया है। हैमलीज खिलौने बनाने वाली 259 साल पुरानी कंपनी है और रिलायंस ने होल्डिंग्स के 100 फीसदी शेयर खरीदने का समझौता किया है।

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने हांग कांग की C.Banner International Holdings से यह कंपनी खरीदी है। फिलहाल कंपनी ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है पर इसके साथ ही रिलायंस वैश्विक खुदरा खिलौना उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी बन सकेगी

विश्व कीसबसेपुरानीखिलौनाकंपनीहैहैमलीज

हैम्लेज कंपनी का स्थापना 259 साल पहले साल 1760 में हुई थी, जो कि विश्व की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी खिलौनों की शॉप है ।इस कंपनी की स्‍थापना विलियम हैमलेज ने की थी। इस कंपनी के स्‍टोर अलग-अलग तरह के 50 हजार से ज्‍यादा खिलौना बेचते हैं। हैम्लेज अपने खिलौनों की बेहतरीन गुणवत्ता और विस्तृत रेंज के बेहतरीन मॉडल के साथ विस्तार करने में सफल रही है और बच्चों की पसंदीदा बनी हुई है। कंपनी ने थिएटर और मनोरंजन के साथ अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार किया है।

Hamleys

18 देशों में हैम्लेज के 167 स्टोर हैं। भारत में रिलायंस ही हैम्लेज की मास्टर फ्रैंचाइजी है और देश के 29 शहरों में 88 स्टोर्स का संचालन कर रही है।इस अधिग्रहण के साथ रिलायंस ब्रांड्स को एक प्रमुख बढ़त मिलेगी और ग्लोबल टॉय इंडस्ट्री में एक प्रमुख कंपनी के तौर पर उभरेगी।

हैम्लेज ने अपना प्रमुख स्टोर रीजेंट स्ट्रीट लंदन में 1881 में खोला था। ये प्रमुख स्टोर 7 मंजिलों में फैला है और 54,000 वर्ग फीट से अधिक के एरिया में ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहा है। ये लंदन का एक प्रमुख टूरिस्ट स्थल भी है और पूरी दुनिया से लोग इस टॉय स्टोर को देखने और इस में खरीदारी करने के लिए आते हैं।

हैमलीज को जून 2003 में एक आइसलैंड की निवेश कंपनी Baugur Group द्वारा खरीदा गया था। जब बाउगर का पतन हुआ, तो खिलौने की दुकान में उसकी हिस्सेदारी आइसलैंड के बैंक लैंड्सबैंकी द्वारा ले ली गई। सितंबर 2012 में बेल्जियम, स्पेन और स्विट्जरलैंड में स्थित दुकानों के साथ फ्रांस के एक खिलौना रिटेलर ग्रुप लुडेनो ने हैमलीज को 60 मिलियन पाउंड में खरीदा। 2015 सी बैनर ने इसे फ्रांस के ग्रुप लुडेनो से 100 मिलियन पाउंड (130.2 मिलियन डॉलर) में खरीदा था।

रिलायंस ब्रांड्स के प्रेसिडेंट व सीईओ दर्शन मेहता ने इस सौदे के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि बीते कुछ सालों में हमने भारत में हैम्लेज ब्रांड के तहत खिलौनों की रिटेल बिक्री में बड़ी सफलता हासिल की है और इसे एक लाभप्रद बिजनेस में बदला है। 250 से अधिक साल पुराने इंग्लिश टॉय रिटेलर ने दुनियाभर में रिटेलिंग में बड़े स्तर पर नए प्रयोगों की शुरुआत और सफलता हासिल की। हैम्लेज ब्रांड और बिजनेस के वैश्विक अधिग्रहण के साथ रिलायंस अब ग्लोबल टॉय रिटेलिंग में एक प्रमुख कंपनी बन कर उभरेगी।

Related posts

Leave a Comment