बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ग्लोबल क्रिस्टल अवॉर्ड से नवाजा गया। अब वहां बॉलिवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी शानदार स्पीच से लोगो का दिल जीत लिया ।प्रियंका चोपड़ा हाल ही में दावोस (स्विट्जरलैंड) में होने वाली वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक का हिस्सा बनीं।
प्रियंका ग्लोबल सिटिजन ऐम्बेसडर जो दुनिया की बाकी बड़ी हस्तियों के साथ इस वार्षिक मीटिंग का हिस्सा बनीं। उन्होंने ग्लोबल सिटिजन ऐम्बेसडर के तौर पर क्लाइमेट चेंज, दुनिया में बढ़ रही गरीबी और भेद-भाव जैसे मामलों परतेजी से बढ़ रही गरीबी के ऊपर बात की और उससे उबरने के लिए यूएसडी 350 की उपयोगिता बताई।
साथ ही उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चे ऐसी दुनिया में पले-बढ़े जहां वर्ल्ड लीडर्स ने ग्रेटा की जनरेशन को सुना हो, जहां क्लाइमेट क्राइसिस से उबरने के लिए तेज़ी से काम चल रहा हो और जहां फीमेल्स के सफल होने की योग्यता का पैमाना एक बेसिक ह्यूमन राइट हो न कि भूगोल और अवसर की उपलब्धिता। प्रियंका की ओर से दी गई इस स्पीच को ग्लोबल स्तर पर काफी सराहा जा रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में प्रियंका ‘द स्काइ इज पिंक’ मूवी में नजर आयी थीं। उन्होंने फिल्म ‘वाइट टाइगर की शूटिंग ख़त्म की है और इस फिल्म में वो राज कुमार राव के साथ नज़र आने वाली है।इसके अलावा प्रियंका ‘द एवेंजर्स’ फेम के रुसो ब्रदर्स द्वारा आगामी अमेजन प्राइम सीरीज ‘सिटाडेल’ में रिचर्ड मैडेन के साथ दिखाई देंगी।