क्रिकेट में टी20 की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. पहले क्रिकेट में 60-60 ओवर के मैच देखने को मिलते थे. लेकिन समय के साथ-साथ कम ओवर के मैच देखना क्रिकेट दर्शक ज्यादा पसंद करने लगे है. इसी को देखते हुए ICC ने 2005 में T20 फॉर्मेट का आयोजन किया था. साल 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 20-20 ओवर का पहला विश्व कप आयोजित किया था और उसके बाद से अभी तक 5 बार इस का आयोजन किया जा चुका है. अक्टूबर में टी20 2022 शुरू हो चुका है. तो आइए आज जानते है टी20 में कौन कौन सी टीमें ऐसी है जिन्होंने इस सीरीज में सबसे कम रन बनाए हैं।
नीदरलैंड (Netherlands)
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे कम टोटल का रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम पर है। ये रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच का है. इस मैच में नीदरलैंड महज 39 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जबकि श्रीलंका ने 9 विकेट से जीत हासिल की।
वेस्टइंडीज (West Indies)
टी20 में सबसे कम रन बनाने वाली टीमों में वेस्टइंडीज भी शामिल हैं, वैसे तो वेस्टइंडीज से एक से बढ़ कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं, लेकिन साल 2019 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम ने अपना सबसे कम स्कोर बनाया था. इस मैच में वेस्टइंडीज सिर्फ 45 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इस मैच के सिवा भी वेस्टइंडीज ने अन्य मैच में कम रन बनाये है. 2021 में हुए टी20 मैच में इंग्लैंड टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज सिर्फ 55 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
ऑस्ट्रेलिया (Australia)
एक ओर ऑस्ट्रेलिया के नाम टी20 में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है तो वही दूसरी ओर इस टीम के नाम सबसे कम रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया टीम बीते साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सिर्फ 62 रनों बना कर ऑल आउट हो गई थी.
बांग्लादेश (Bangladesh)
बांग्लादेश की टीम भी इस लिस्ट में शामिल है. टी20 में बांग्लादेश की टीम ने साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में सबसे कम रन बनाये थे. इस मैच में बांग्लादेश सिर्फ 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.
पाकिस्तान (Pakistan)
पाकिस्तानी टीम भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2012 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम 74 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
भारत (India)
इस लिस्ट में भारतीय टीम भी शामिल है. भारतीय टीम ने साल 2008 में हुए टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अपना सबसे कम स्कोर बनाया था. भारतीय टीम इन मैच में महज 74 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
अफगानिस्तान (Afghanistan)
इस लिस्ट में अगला नाम अफगानिस्तान टीम का है. साल 2014 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच हुए एक टी20 मैच में अफगानिस्तान 17.1 ओवर में 72 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. वही बांग्लादेश ने 12 ओवर में महज 1 विकेट खोकर 78 रन बना लिए थे.