महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है वे हर तरह के विषय पर अपने विचार रखते आये है। इस बार अमित जी ने देश में फेल रही महामारी कोरोना वायरस को लेकर अपनी प्रतिकिया एक कविता के माध्यम से दी है ।
भारत में अब तक कोरोना के कुल 73 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं।देश और दुनिया में इस वक्त इस कोरोना वायरस को लेकर चिंता का माहौल है। अमिताभ बच्चन जी ने कोरोना वायरस पर कविता सुनाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है इस कैप्शन में उन्होंने लिखा कोविड-19 को लेकर बहुत चिंतित हूं। इससे संबंधित कुछ पक्तियां लिखी है। कृपया सावधान रहें।”
इस कविता में उन्होंने कहा उन्होंने कहा, ‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न। बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न। हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब। आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब।’