‘साथ निभाना साथिया’ की राशि मोदी ने दिया बेटी को जन्म, गोपी बहु ने दी बधाई

rucha hasabnis become mother

पॉपुलर टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में राशि मोदी में नाम से मशहूर हुई रुचा हसबनिस के घर खुशिया आई है। रुचा माँ बन गई है उन्होंने बेटी की जन्म दिया है। ऋचा ने खुद ये खुशखबरी अपने फंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की।

rucha hasabnis


रुचा ने 10 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया है और रुचा ने नन्ही से पारी का हाथ थामे एक फोटो शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/B55XECuh8Bj/

ये खबर मिलते ही रुचा के फ्रेंड्स और फ्रेंड्स उन्हें बधाई देने लगे। ऋचा की ‘साथ निभाना साथिया’ की को -स्टार देवोलिना भट्टाचार्जी ने भी ऋचा को बधाई दी। उन्होंने लिखा बधाई हो रुचा में तुम्हारे लिए बहुत खुश हु।

ऋचा और देवोलिना स्टार प्लस के शो ‘साथ निभाना साथिया’ में नजर आई थी जिसमे दोनों ने बहनो और देवरानी जेठानी का किरदार निभाया था ।
आपको बता दे ऋचा ने 26 जनवरी 2015 को अपने बचपन के दोस्त राहुल जगदाले संग शादी की थी। दोनों की शादी महाराष्ट्रियन रीती रिवाज से हुई थी।

Related posts