मनीष पॉल से लेकर बरुन सोबती तक इन टीवी सेलेब्स ने अपने बचपन के प्यार से रचाई शादी

Television couples

प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है, वही कई सेलिब्रिटीज ऐसे है जिनकी प्रेम कहानी बेहद खास है. अक्सर फिल्मो में प्रेम कहानियां देखने को मिलती है लेकिन कई टेलीविज़न सेलेब्स ऐसे है जिन्ही लव स्टोरी काफी अच्छी होती है. तो वही कई सेलेब्स इसे है जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में अपने बच्चन के प्यार को पाया है. आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में जिन्होंने अपने बचपन के प्यार को अपना हमसफर बनाया है.

बरुन सोबती और पश्मीन मनचंदा (Barun Sobti and Pashmeen Manchanda)

Barun Sobti
Barun Sobti got married to his childhood love

टीवी के पॉपुलर शो इस प्यार को क्या नाम दूं के एक्टर बरुन सोबती ने अपनी क्लासमेट पश्मीन मनचंदा से शादी की है. दोनों एक-दूसरे से तब मिले जब वे नौवीं कक्षा में थे। हालांकि, उन्हें अपने प्यार का एहसास तब हुआ जब उन्हें अपने कॉलेज के दिनों में अलग होना पड़ा। एक दूसरे से अलग होने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वो एक दूसरे से प्यार करते है. दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया जिसके बाद साल 2010 में दोनों ने गुरुद्वारे में शादी कर ली. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम सिफत है।

चंदन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना (Chandan Prabhakar and Nandini Khanna)

Chandan Prabhakar
Chandan Prabhakar got married to his childhood love

टेलीविज़न के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाला के किरदार में नज़र आने वाले चंदन प्रभाकर ने भी अपने बचपन के साथ को अपना हमसफ़र चुना. चंदन प्रभाकर ने अपनी बचपन की सबसे अच्छी दोस्त नंदिनी से साल 2015 में शादी की थी. चंदन अपनी पत्नी को अपना लकी चार्म मानते है दोनों की साल 2017 में एक बेटी हुई जिसका नाम अद्विका है.

मनीष पॉल और संयुक्ता पॉल (Maniesh Paul and Sanyukta Paul)

Maniesh Paul
Maniesh Paul got married to his childhood love

टीवी के पॉपुलर शो होस्ट मनीष पॉल ने अपने आप नई बचपन की दोस्त संयुक्ता पॉल से शादी की है. दोनों की स्कूल में मुलाकात हुई थी फिर दोनों ने 1998 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। इसके बाद मनीष और संयुक्ता ने 2007 में शादी कर ली। उनकी एक बेटी और एक बेटा है।

पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल (Pooja Banerjee and Sandeep Sejwal)

Pooja Banerjee
Pooja Banerjee got married to her childhood love

कुमकुम भाग्य अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने 2017 में ओलंपिक तैराक संदीप सेजवाल से शादी की। यह दोनों एक दूसरे को चौथी कक्षा से जानते थे और सालों तक दोस्त बने रहे जब तक कि उन्हें एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं का एहसास नहीं हुआ. प्यार का एहसास होने के बाद दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया.

किंशुक महाजन और दिव्या गुप्ता (Kinshuk Mahajan and Divya Gupta)

Kinshuk Mahajan
Kinshuk Mahajan got married to his childhood love

टीवी के कई शो में नज़र आ चुके पॉपुलर एक्टर किंशुक महाजन को नौवीं क्लास में अपना जीवन साथी मिला. किंशुक ने अपनी दोस्त दिव्या से शादी की थी. इनकी लव स्टोरी बड़ी ही दिलचस्प है। किंशुक की दिव्या से पहली बार मुलाकात इकोनॉमिक्स की ट्यूशन क्लास में हुई थी. यह कपल ट्यूशन फ्रेंड बने और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ. एक दूसरे को कुछ समय तक डेट करने के बाद साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली.

रुचा हसब्निस और राहुल जगदाले (Rucha Hasabnis and Rahul Jagdale)

Rucha Hasabnis
Rucha Hasabnis got married to her childhood love

साथ निभाना साथिया की राशि उर्फ रूचा हसनबिस ने अपने बचपन के दोस्त राहुल जगदाले से शादी की है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और वहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई साल 2015 में दोनों ने के दूसरे से शादी की और शादी के बाद रुचा ऐक्टिंग छोड़कर अमेरिका में बस गईं.

रोहित खुराना और नेहा कामरा (Rohit Khurana and Neha Kamra)

Rohit Khurana
Rohit Khurana got married to his childhood love

टीवी शो ‘उतरन’ में नजर आए ऐक्टर रोहित खुराना ने भी बचपन के प्यार नेहा को अपना हमसफ़र बनाया. दोनों की मुलाकात स्कूली दिनों में हुई थी बाद में दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। शादी के बाद साल 2016 में दोनों के घर एक बेटी ने जन्म लिया.

पलक जैन और तपस्वी मेहता (Palak Jain and Tapasvi Mehta)

Palak Jain
Palak Jain got married to her childhood love

इतना करो ना मुझे प्यार फेम पलक जैन ने 2019 में अपने टीनेजर क्रश से शादी रचाई है. पलक ने बताया था कि जब उन्होंने तपस्वी को पहली बार देखा तो वह तपस्वी को दिल दे बैठी थी. इसके साथ ही पलक ने बताया कि वो परवरिश शो देखती थी जिसमें तपस्वी ने श्वेता तिवारी के बेटे की भूमिका निभाई थी.

Related posts