सुशांत सिंह राजपुत की आत्महत्या के बाद से भाई-भतीजावाद पर बहस लगातर बॉलीवुड मे चल रहीं हैं. कुछ लोगों दावा है कि स्टार किड होने के नाते स्टारडम के लिए एक निश्चित शॉट टिकट है, वहीं दूसरी ओर कुछ का मानना है कि प्रतिभा सभी को लुभाती है. हालांकि, अक्सर यह सोचा जाता है कि बॉलीवुड स्टार किड्स फिल्मों में ही काम करेंगे लेकिन यह सच नहीं है।
आज हम आपको बताते हैं उन बॉलीवुड स्टार किड्स के कैरियर के बारे में जिन्होंने अपना कैरियर बॉलीवुड से अलग चुना
1. शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt)
महेश भट्ट और सोनी राजदान की बड़ी बेटी ने बॉलीवुड मे ऐक्टिंग को छोड़ कर, बैकस्टेज को सम्भाला. उन्होंने फिल्म सन ऑफ सरदार को सह-लिखित किया, वही शाहीन भट्ट राज़ 3 के लिए एक सहायक निर्देशक थीं और लंदन से फिल्म निर्माण सीखा।
2. रिया कपूर (Rhea Kapoor)
अनिल कपूर की बेटी, रिया ऐक्टिंग की बजाय फिल्म निर्माता और फैशन स्टाइलिस्ट के रूप में पर्दे के पीछे रहती हैं। वह सोनम कपूर की स्टाइलिस्ट है।
3. रिद्धिमा कपूर सहानी(Riddhima Kapoor Sahani)
रणबीर कपूर की बड़ी बहन का कपूर खानदान से होने के बावजूद ऐक्टिंग से कोई लेना-देना नहीं है। वह एक अच्छी तरह से स्थापित फैशन और आभूषण डिजाइनर हैं।
4. अंशुला कपूर(Anshula Kapoor)
बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन है। अंशुला कम चर्चित चेहरा हैं। अंशुला एक पूर्व-Google कर्मचारी रह चुकी हैं, वह एचआरएक्स में परिचालन प्रबंधक भी है जो ऋतिक रोशन का अपना एक ब्रांड है। हाल ही में अंशुला कपूर ने अपना नया स्टार्टअप फैनकाइंड अभिनेताओं को उनके चाहने वालों से सीधे जोड़ने के लिए शुरू किया है।
5.सबा अली खान(Saba Ali Khan)
सैफ अली खान और सोहा अली खान, कि बहन सबा अली खान को उनकी बहन के रूप मे बेहद कम लोग जानते हैं। वह एक जानी-मानी ज्वेलरी डिज़ाइनर है।
6. नव्या नंदा (Navya nanda)
अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। नव्या ने कहा था कि उनका मन बॉलीवुड में करियर बनाने का नहीं है वो विज्ञापन की दुनिया में काम करना चाहती हैं। नव्या ने सोशल मीडिया के जरिए आरा हेल्थ के नाम से एक वर्चुअल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।
7. राहुल भट्ट (Rahul Bhatt)
पूजा भट्ट के छोटे भाई राहुल भट्ट पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं। फिल्म दंगल के लिए आमिर खान के अभूत परिवर्तन के पीछे राहुल भट्ट का हाथ था।
8. अहाना देओल (Ahana deol)
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी, अहाना देओल ने बॉलीवुड छोड़ ओडिसी नृत्य को अपनी पेशानी के रूप में अपना लिया है।
ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रहना चाहते हैं।