Today Bollywood update;जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट ने लगाया भारत के लिए ऑस्कर खरीदने का आरोप से लेकर अजय देवगन से फैंस से सवाल तक खास

आज के बॉलिवुड समाचार

नाटू नाटू’ ने खरीदा ऑस्कर(Natu Natu bought the Oscar)

rrr Oscar award
आरआरआर के ऑस्कर जीतने पर सवाल

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के मेकअप आर्टिस्ट और हेयर आर्टिस्ट शान ने एक ट्वीट के जरिए ऑस्कर में ‘नाटू नाटू’ की जीत पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, “मुझे लगता था सिर्फ भारत में हम अवॉर्ड खरीद सकते हैं। लेकिन अब ऑस्कर में भी यह हो रहा है। जब पैसा हो तो क्या नहीं खरीदा जा सकता है, यहां तक कि ऑस्कर भी

पंकज कपूर ने ‘भीड़’ के विरोध पर ऐतराज जताया (pankaj Kapoor starar bheed film)

pankaj Kapoor
पंकज कपूर ने बताया भीड़ फिल्म को समाज का आइना दिखाने वाली फिल्म

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘भीड़’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में कोरोना काल में प्रवासियों के दर्द को दिखाया गया है। हालांकि कुछ लोग फिल्म को एंट इंडिया बता रहे हैं। अब इस पंकज कपूर ने रिएक्ट किया है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में पंकज कपूर ने कहा “आपको एहसास होना चाहिए कि जो समाज में है वही फिल्म में भी देखेंगे।”

अजय देवगन से फैन ने ‘भोला’ के कलेक्शन पर किया सवाल(ajay interact to fans)

Ajay Devgan
अजय देवगन ने फैंस से किया इंटरेटेक्ट

#AskBholaa सेशन के दौरान एक फैन ने अजय देवगन से सवाल करते हुए पूछा कि यह फिल्म भोला कितना कमाएगी तो इस पर एक्टर ने रिएक्ट करते हुए कहा, “पैसों का पता नहीं, उम्मीद करता हूं कि आपका खूब प्यार कमाए।

पारस छाबड़ा ने शो लॉकअप सीजन 2 के ऑफर ठुकरा दिया(paras reject lockup 2 offer)

Paras chabda
पारस छाबड़ा ने लॉक अप सीजन 2 का ऑफर

कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप सीजन 2 जल्द ही शुरू होने वाला है। लेकिन इससे पहले शो से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। पारस छाबड़ा ने शो के ऑफर को ठुकरा दिया है

जया बच्चन ने ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की तारीफ(jaya bachchan congratulate to rrr team for Oscar award)

Jaya Bachchan
जया बच्चन ने दी ऑस्कर जीतने पर आरआरआर को बधाई

एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने ‘आरआरआर’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीमों को जीत की बधाई देते हुए दोनों ही पार्टी के नेताओं को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह फिल्में उत्तर से हैं, पूर्व से हैं, दक्षिण से हैं या फिर पश्चिम से हैं- यह सभी भारतीय हैं। मैं आज यहां अपनी फिल्म बिरादरी के लिए गर्व और सम्मान के साथ खड़ी हूं, जिन्होंने विदेश में कई बार देश का प्रतिनिधित्व किया और कई पुरस्कार जीतकर देश का नाम रौशन किया है।

Related posts