दीया मिर्ज़ा से सोहा अली खान तक इन मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिन्दू एक्टर से की शादी

Muslim actresses married Hindu actor

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स ने बिना किसी धर्म को देते हुए प्यार किया है. कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्हे अलग अलग धर्म के एक्टर से भी प्यार हुआ है. वही कुछ ऐसी मुस्लिम एक्ट्रेस है जिन्हे हिन्दू धर्म के अभिनेता से प्यार हुआ और उन्होंने शादी भी रचाई. कई मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिन्दू धर्म के एक्टर से शादी करने के बाद अपना धर्म भी बदल लिया. जानते है कौन कौन सी मुस्लिम एक्ट्रेस ने हिन्दू धर्म के एक्टर से शादी रचाई.

नरगिस (Nargis Dutt)

Nargis
Muslim actress Nargis married to Hindu actor Sunil Dutt

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था. नरगिस मुस्लिम धर्म से थी लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के हिन्दू धर्म के एक्टर सुनील दत्त से शादी की थी. नरगिस और सुनील की मुलाकात ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों ने 1958 में शादी कर ली. वही कहा जाता है कि सुनील से शादी के बाद नरगिस ने अपना धर्म बदल लिया था.

माना कादरी (Mana Kadari)

Mana Qadri- Suniel Shetty
Mana Qadri is married to Hindu actor Suniel Shetty

इस लिस्ट में अगला नाम माना कादरी का है जोकि मुस्लिम है लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के हिन्दू अभिनेता सुनील शेट्टी से शादी रचाई है. सुनील को माना से पहली ही नजर में प्यार हो गया था जिसके बाद दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली।

सोहा अली खान (Soha Alia Khan)

Soha Alia Khan and Kunal Khemu
Muslim actress Soha Alia Khan is married to Hindu actor Kunal Khemu

बॉलीवुड के नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस सोहा अली खान भी इस लिस्ट में शामिल है. सोहा अली खान ने कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता कुणाल खेमू से साल 2015 में शादी की थी. शादी के बाद सोहा ने अपना धर्म तो मुस्लिम ही रखा लेकिन वो पति के साथ सभी हिन्दू त्योहारों को धूमधाम से मनाती है.

मान्यता दत्त (Manyata Dutt)

Manyata Dutt and Sanjay Dutt
Muslim actress Manyata Dutt is married to Hindu actor Sanjay Dutt

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त भी मुस्लिम है. मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है. संजय ने साल 2008 में एक्ट्रेस मान्यता से शादी की थी. वही शादी के बाद मान्यता ने हिन्दू धर्म अपना लिया।

दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza)

Dia Mirza and Vaibhav Rekhi
Muslim actress Dia Mirza is married to Hindu Businessman Vaibhav Rekhi

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा की पहली शादी हिन्दू बिजनेसमैन साहिल सांघा से 18 अक्टूबर, 2014 को हुई थी. लेकिन 11 साल के लम्बे साथ के बाद साल 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया और एक दूसरे से अलग हो गये. तलाक के बाद दीया को वैभव रेखी में दोबारा प्यार मिला और उन्होंने साल 2021 में वैभव से शादी रचा ली. दीया के दूसरे पति भी हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखते है.

अर्पिता खान (Arpita Khan)

Arpita Khan and Aayush Sharma
Arpita Khan is married to Hindu Actor Aayush Sharma

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान ने हिन्दू धर्म के अभिनेता आयुष शर्मा से साल 2014 में शादी रचाई है. शादी के बाद अर्पिता ने अपना धर्म तो नहीं बदला लेकिन वो पति और परिवार के साथ हिन्दू धर्म के त्यौहार धूमधाम से मनाती है.

शबाना रज़ा (Shabana Raza)

Shabana Raza and Manoj Bajpayee
Muslim actress Shabana Raza is married to Hindu Actor Manoj Bajpayee

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता मनोज बाजपेयी की पत्नी भी मुस्लिम है. साल 2006 में मुस्लिम एक्ट्रेस शबाना रज़ा ने बॉलीवुड के हिन्दू अभिनेता मनोज वाजपयी से शादी रचाई थी. बता दें कि शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी समय तक डेट भी किया था.

सुज़ैन खान (Sussanne Khan)

Sussanne Khan and Hrithik Roshan
Sussanne Khan was married to Hindu Actor Hrithik Roshan

सुज़ैन खान ने बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन से शादी रचाई थी. दोनों ने साल 2000 में शादी की थी ऋतिक हिन्दू एक्टर है वही सुज़ैन मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती है लेकिन कपल ने अपने प्यार के बीच धर्म को नहीं आने दिया और शादी रचाई लेकिन शादी के 14 साल बाद दोनों अलग हो गए साल 2014 में कपल ने तलाक ले लिया था.

Related posts