शादी के बाद सुगंधा मिश्रा का पहला जन्मदिन, पति ने क्यूट फोटो शेयर कर किया विश

Sugandha Mishra

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को पंजाब के फगवाड़ा स्थित क्लब कबाना रिसोर्ट में पारंपरिक अंदाज में शादी रचाई थी. शादी के कुछ दिनों बाद संकेत भोसले ने 9 मई को पत्नी सुगंधा के साथ शादी के बाद पहली बार अपना जन्मदिन मनाया था वही अब सुगंधा मिश्रा ने पति संकेत संग शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन मनाया.

Sanket Bhosale
Sanket Bhosale gaved birthday wishes to Sugandha Mishra by sharing a cute photo

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. सुगंधा मिश्रा का जन्म 23 मई 1988 को पंजाब के जालंधर में हुआ। उन्होंने अपनी पढ़ाई अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से की है. सुगंधा ने संगीत से मास्टर्स और डॉक्टरेट की डिग्री पूरी की है। सुगंधा अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो सिंगिंग के क्षेत्र में हैं. सुगंधा ने क्लासिकल संगीत की शिक्षा अपने दादा पंडित शंकर लाल मिश्रा से ली. वही कॉलेज के दिनों में सुगंधा ने संगीत और मिमिक्री में लगातार सात साल गोल्ड मैडल हासिल किये.

शादी के बाद सुगंधा का यह पहला बर्थडे सेलिब्रेशन है. इस खास मौके पर सुगंधा के पति संकेत ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. संकेत ने सोशल मीडिया पर सुगंधा संग मस्ती करते हुए तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में संकेत पुश अप्स करते नज़र आये वही सुगंधा उनके ऊपर बैठी पोज़ देती नज़र आयी. तस्वीर शेयर कर संकेत ने लिखा: मेरी जिंदगी के डायरेक्टर, मेरी पत्नी को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां. वही सुगंधा ने इस पोस्ट के कमेंट में जवाब देते हुए में लिखा- बहुत शुक्रिया डॉक्टर।

फैंस और फ्रेंड्स संकेत के इस पोस्ट पर कमेंट कर सुगंधा को जन्मदिन की खूब सारी शुभकामनाएं दे रहे है और इनकी तस्वीर को खूब पसंद कर रहे है. वही शादी के बाद दोनों अक्सर साथ में कॉमेडी वीडियो शेयर करते है जिससे फैंस काफी पसंद भी करते है.

Sugandha Mishra
Sugandha Mishra’s first birthday after marriage

बतादें कि संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने 26 अप्रैल को जालंधर में शादी की थी. कोरोना के चलते शादी में कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. शादी के 10 दिन बाद सुगंधा म‍िश्रा पर कोरोना नियमों को तोड़ने का इल्जाम लगा था और उनके खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई थी.

सुगंधा ने अपने करियर की शुरुआत आरजे (रेडियो जॉकी) के रूप में शुरू की थी। ‘सा रे गा मा पा’ रियलिटी शो से इन्होंने दुनिया के सामने अपनी गायकी का हुनर बखूबी दिखाया था. सुगंधा साल 2008 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में नजर आई थीं, जिससे उन्हें पहचान मिली थी. इसके बाद सुगंधा को विद्यावती टीचर के रोल में द कपिल शर्मा शो में देखा गया था इस शो से सुगंधा काफी फेमस हुई.

Related posts