रोडीज रिवोल्यूशन फेम साकिब खान ने अब मनोरंजन की दुनिया से अलविदा कहकर धर्म का रास्ता चुन लिया है. साकिब ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की. साकिब ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की, ‘भाइयों और बहनों, उम्मीद है आप सभी ठीक होंगे. आज की पोस्ट इस बात की घोषणा के लिए है कि मैंने शोबिज को अलविदा कह दिया है तो अब मैं आगे मॉडलिंग या एक्टिंग नहीं करूंगा.’ साकिब ने आगे लिखा, ‘ऐसा नहीं है कि काम नहीं है मेरे पास इसलिए मैंने इसे छोड़ने का फैसला लिया है. मेरे हाथ में कुछ बहुत अच्छे प्रोजेक्ट्स थे. बस अल्लाह की मर्जी नहीं थी. जरूर कुछ अच्छा और बेहतर अल्लाह ने सोचा होगा मेरे लिए. इनशांअल्लाह. वह सबसे अच्छा रचियेता है.’ सिर्फ साकिब ही नहीं इससे पहले और भी कई सेलेब्स है जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया को अलविदा कह दिया है. तो आइये जानते है किन सेलेब्स ने मनोरंजन की दुनिया से दुरी बनाई.
सना खान (Sana Khan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने कुछ महीनो पहले ऐलान किया कि वे ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़कर इंसानियत की खिदमत करेंगी. टीवी, फिल्मों, म्यूजिक वीडियो, विज्ञापनों का हिस्सा रहीं सना खान अचानकसे ही इन सबको छोड़ कर नेकी का रास्ता अपनाया. बॉलीवुड की दुनिया छोड़ने के कुछ समय बाद सना ने बिजनेसमैन अनस सैयद से शादी की और अब सना अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही है.
जायरा वसीम (Zaira Wasim)
दंगल में अपनी दुमदार एक्टिंग से दर्शको के दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड दिया है. जायरा वसीम ने धर्म को वजह बताकर बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर सभी को चौंका दिया था.
सोफिया हयात (Sofia Hayat)
बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सोफिया हयात ने भी मनोरंजन की दुनिया को छोड़ दिया है. सोफिया अक्सर किसी न किसी कारणों से विवादों में घिरी रहती है. सोफिया हयात ने नन बनने का ऐलान कर के सभी को हैरान कर दिया था. उनका नाम अब मदर सोफिया है. मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर रहीं सोफिया ने इंडस्ट्री को भी अलविदा कह कर सभी को हैरान कर दिया था.
बरखा (Barkhaa)
टीवी शो और फिल्मो में नज़र आयी एक्ट्रेस बरखा ने अपने करियर के अच्छे मुकाम पर भी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. एक बार बरखा सिक्किम की यात्रा पर गयी थी इसी यात्रा के दौरान बरखा बुद्धिज्म से इंस्पायर हो गईं. और ग्लैमरस लाइफ को छोड़ साधारण जिंदगी बिताने लगी.
विनोद खन्ना (Vinod Khanna)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना ने अपने करियर के पीक पर पहुंचने के बाद इंडस्ट्री को छोड़ दिया था. विनोद खन्ना का करियर के टॉप पर अपने के बाद आध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ने लगा. जिसके बाद उन्होंने यूएस जाकर ओशो का फॉलोअर बनने की ठानी. लेकिन कुछ समय बाद वो भारत वापस आये हुए अपनी नार्मल लाइफ शुरू की उसके बाद कई फिल्मो में विनोद खन्ना को देखा गया.
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)
90 के समय में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं ममता कुलकर्णी लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. ममता ने कई अर्सो से ग्लैमर इंडस्ट्री को त्याग दिया है, अब ममता एक सन्यासी बन गई हैं. ममता ने बताया था कि अब उनका ग्लैमरस लाइफ से कोई लेना देना नहीं है. वे साधु की जिंदगी जीती हैं.
अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal)
21 साल की उम्र में अनु अग्रवाल ने राहुल रॉय के साथ फिल्म आशिकी से खूब लाइमलाइट हासिल की थी. लेकिन इस फिल्म के कुछ समय बाद ही अनु एक हादसे का शिकार हुई जिसकी बाद वो गुमनाम हो गयी. हादसे की वजह से अनु कोमा में चली गयी थी. पुरे 29 दिन कोमा में रहने के बाद जब अनु को होश आया तब वो अपनी याददाश्त खो बैठी थी. बिहार के मुंगेर स्थित योग विद्यालय में साधना करके याददाश्त अनु ने अपनी याददाश्त वापस पाली लेकिन तब काफी समय बीत चुका था और अनु का करियर शुरू होते ही ख़त्म हो गया था.और उन्होंने इस फ़िल्मी दुनिया को छोड़ दिया।