इस वक़्त भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। भारत के लिए ये आने वक़्त बहुत अहम है इसी के चलते पीएम नरेंद्र मोदी जी ने पुरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया है।लोगों को हिदायत दी गयी है कि घरों से ना निकलें। ऐसे में दिहाड़ी काम करके अपने और अपने परिवार का पोषण करने वालो को मुश्किलें बढ़ गई है।ऐसे मुश्किल समय में कुछ सेलेब्रिटी नायक बनकर उभरे हैं और राज्य सरकारों को डोनेशन देकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
कपिल शर्मा ने इस आपदा से लड़ने के लिए पीएम रिलीफ़ फंड को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी।उन्होंने लिखा- यह वक्त है उन लोगों के साथ खड़े होने का जिन्हें हमारी जरूरत है। कोरोना से चल रही इस जंग के लिए पीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का सहयोग कर रहा हूं। साथ ही हर किसी से प्रार्थना करता हूं कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें।
कपिल ने इसके अलावा आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए शुरू किए गए कैम्पेन में भी सहयोग किया है। इस कैम्पेन के जरिए एक मजदूर को 10 दिन का राशन देने राशन बैग दिया जाएगा, जिसकी कीमत 1000 रुपए है।
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan)
कपिल के अलावा ऋतिक रोशन ऐसे दूसरे सितारे हैं जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में मुंबई नगरपालिका कर्मचारियों के लिए मास्क खरीदकर दिए हैं। सोशल मीडिया के अनुसार इन मास्क की कुल कीमत 20 लाख रुपए है।
ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा- इस वक्त हमारे शहर और सोसायटी के केयरटेकर्स के लिए हमसे जो बन पड़े हमें वो करना चाहिए। मैंने हमारे बीएमसी कार्यकर्ताओं और अन्य के लिए N95 और FFP3 मास्क खरीदे हैं। बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करने का अवसर देने के लिए आदित्य ठाकरे का आभार। यह हमारा कर्तव्य है कि हमारी जो भी क्षमता हो उसके अनुसार मदद करें।
प्रभास (Prabhas)
बॉलीवुड स्टार्स के अलावा साउथ सुपरस्टार प्रभास ने पीएम रिलीफ़ फंड को 3 करोड़ की बड़ी राशि दान की है, वहीं 50-50 लाख रुपये की रकम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रिलीफ़ फंड को दान किये हैं।
पवन कल्याण (Pawan Kalyan)
साउथ स्टार पवन कल्याण ने कोरोनावायरस के संकट से लड़ने के लिए 2 करोड़ रु. की राशि दान की है। पवन ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर की है। उन्होंने लिखा, मैं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राहत कोष में 50-50 लाख रु. का दान दे रहा हूं। जल्द ही मैं प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रु. का दान करूंगा ताकि नरेंद्र मोदी जी का इस संकट की घड़ी में साथ दे सकूं। उनकी बेहतरीन लीडरशिप में देश कोरोना आपदा से बाहर निकलने में सफल होगा। पवन राजनीतिक पार्टी जन सेना के प्रमुख हैं।
रामचरण तेजा (Ramcharan Teja)
इनके अलावा रामचरण तेजा ने 70 लाख रुपए आंध्र और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान किया। सुपर स्टार कमल हासन ने ट्विटर के जरिये अपने पुराने घर को अस्थायी अस्पताल बनाने की पेशकश की है, ताकि संक्रमितों का इलाज किया जा सके।
महेश बाबू (Mahesh Babu)
महेश बाबू ने ट्वीट किया- कोरोना से लड़ने हमें सरकार के नियमों का पालन करना ही होगा। मैं अपने हिस्से का सहयोग देने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए दे रहा हूं। और बाकी सभी से भी अपील करता हूं कि वे मदद को आगे आएं।
रजनीकांत (Rajnikant)
इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने फेडरेशन ऑफ साउथ इंडियन यूनियन वर्कर्स को 50 लाख डोनेट करने की घोषणा की है।
प्रकाश राज (Prakash Raj)
बता दें कि इससे पहले अभिनेता प्रकाश राज फ़िल्म इंडस्ट्री के ऐसे लोगों की मदद का एलान कर चुके हैं जो रोज़मर्रा कमाई करते हैं। प्रकाश राज ने अपने स्टाफ को भी अगले महीने का वेतन एडवांस में देकर छुट्टी कर दी है।