शिल्पा शेट्टी बेटी समिषा हुई 40 दिन की पूरी, एक्ट्रेस ने फ़ैमिली फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

samisha-shetty-turns-40

शिल्पा शेट्टी हाल ही में 44 साल की उम्र में दूसरी बार माँ बनी है। शिल्पा और राज के घर बेटी का जन्म सरोगेसी के जरिये हुआ है।शिल्पा की बेटी समिषा शेट्टी कुंद्रा के जन्म को आज 40 दिन पुरे हो गए है इस बात पर खुशी जताते हुए शिल्पा ने अपने पुरे परिवार की फोटो शेयर की है जिसमे शिल्पा की गोद में बेबी समिषा भी नजर आ रही है। वाइट ड्रेस पहने और वाइट हेरबेल्ट लगाए समिषा मम्मी शिल्पा से लिपटी हुई है मगर उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

शिल्पा ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा ” समिषा शेट्टी कुंद्रा को आज 40 दिन पूरे हो गए। हिन्दू धर्म में यह 40 दिन का माइलस्टोन एक माँ और बच्चे के लिए पूजनीय होता है। आइडियलि रस्मो के अनुसार 40 दिन के बच्चे को पहले बार घर से बाहर ले जाते है और भगवान के आशीर्वाद के लिए मंदिर ले जाते है, लेकिन आज जैसे हालात हैं, यह विकल्प नहीं है। इसलिए, हम घर पर हमारे मंदिर में आशीर्वाद मांगेंगे।यह केवल मुझे एहसास दिलाता है कि बहुत सी अन्य चीजें हैं जिनके लिए हमें आभारी होना चाहिए, भले ही कुछ चीजें प्लान के अनुसार न हों। इसलिए, अगले 20 दिनों के लिए, मैं एक बात का दस्तावेज करने जा रहा हूं कि मैं हर दिन के लिए आभारी हूं। आज से ही में अपने आस पास एक स्वस्थ परिवार के लिए आभारी हु। इस समय का उपयोग हम सभी अद्भुत चीजों और हमारे जीवन में पाजिटिविटी देने के लिए यूनिवर्स को धन्यवाद देने के लिए कर सकते है। इस एक्सरसाइज में मेरे साथ शामिल हों जाये और बताये आप किस चीज़ के लिए आभारी हैं”।

शिल्पा ने अपनी बेटी के जन्म की जानकारी भी इसी तरह एक पोस्ट शेयर करके दी थी जिसमे लिखा था ”हमारी दुआओं का आज इस चमत्कार के जरिए जवाब मिला है. हम दिल से ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं. हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे घर में एक नन्हीं परी आई है, जिसका नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा है. समिषा का जन्म 15 फरवरी को हुआ है।’

पहली बार राज और शिल्पा अपनी बेटी के साथ मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आये थे इस दौरान उनका 8 साल का बेटा विआन भी उनके साथ था। शिल्पा और राज 22 नवंबर 2009 को शादी के बंधन में बंध गए थे दोनों के बेटे विआन का जन्म 2012 में हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, शिल्पा 5 साल से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रही थीं। लेकिन किन्ही कारणों से ऐसा हो नहीं पाया इसके लिए उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के लिए सरोगसी का सहारा लिया।

Related posts